तिल्दा नेवरा: मोहभट्टा में निजी कम्पनी को फायदा पहुंचाने प्रशासनिक अमला एक जुट
मोहभट्ठा में आयोजित है रामा मेटलस एवं स्पात एनर्जी पावर लिमिटेड का जनसुनवाई
ग्रामीण कर रहे हैं जनसुनवाई का भारी विरोध,
एक तरफ महिलाएं एवं बच्चे जनसुनवाई के विरोध में लगा रहे हैं नारे,
दूसरी तरफ प्रशासन खड़े होकर करा रहे हैं जनसुनवाई,
गांव वालों को नहीं पता है कि प्रशासन खड़े होकर करा रहे हैं जनसुनवाई ।
एडीएम के समक्ष हो रही है पर्यावरण की जनसुनवाई,
सुरक्षा में भारी पुलिस जवान तैनात
जनसुनवाई के लिए लगे पंडाल को रविवार को ही महिलाओ ने उखाड़ कर फेंक दिया था।
एक तरफ भारी संख्या में महिलाएं, ग्रामीण प्लांट नहीं खुलने का कर रहे विरोध तो दूसरी तरफ प्रशासनिक अमला अलग से कर रहा जन सुनवाई, ग्रामीणों को इसकी जानकारी भी नही।
यहां पर निजी कंपनी प्लांट की जनसुनवाई हेतु पूरे प्रशासनिक अमला उक्त कंपनी के पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है। जबकि ग्रामीणों का है भारी विरोध.