तिल्दा नेवरा: दिनाँक 07-09-2023 को सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

तिल्दा नेवरा: दिनाँक 07-09-2023 को सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

तिल्दा नेवरा: दिनाँक 07-09-2023 को सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

तिल्दा नेवरा: दिनाँक 07-09-2023 को सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


तिल्दा नेवरा: दिनाँक 07-09-2023 को सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  गोपाल चंद अग्रवाल ,विशिष्ट अतिथि  हुमैद खान , मारूति राव , अभिभावक, पं  चन्द्रभूषण शर्मा, अक्षय बंजारे स्काउट टीचर एवं प्राचार्य  श्रवण कुमार साहू के द्वारा भगवान् श्री कृष्ण, माँ सरस्वती,ओम एवं माँ भारती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस ।कार्यक्रम में मानस मित्र मंडली तिल्दा के द्वारा मनमोहक कर्णप्रिय भजन  विकास शर्मा एवं उनके साथ में आए शिक्षक गणों द्वारा प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात् विद्यालय के भैय्या-बहिनों के द्वारा मनमोहक झाँकी,भाव नृत्य की प्रस्तुती की गई दर्शकगण कार्यक्रम से अति प्रसन्न एवं भाव विभोर थे। बीच बीच में हल्की बारिश भी हुईं फिर भी दर्शकों की भीड़ जमी रही ।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक सदस्य व मुख्य अतिथि  गोपाल चंद अग्रवाल ,अध्यक्षता कर रहे  राजू शर्मा विशिष्ट अतिथि  नंदकिशोर अग्रवाल , हुमैद खान, पवन अग्रवाल(अध्यक्ष प्रबंध समिति)  दिलीप वर्मा(सचिव,प्रबंध समिति), दिलीप शर्मा(पूर्व व्यवस्थापक प्रबंध समिति)  अजय शर्मा(कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति), स्वप्निल श्रीवास्तव(सह सचिव प्रबंध समिति) के द्वारा विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम भी किया गया।कार्यक्रम में प्रस्तुती देने वाले भैया-बहनों को हुमैद खान के द्वारा 62नग टिफिन डब्बा एवं पारितोषिक राशि प्रदान किये गये एवं विशिष्ट अतिथि श्री नंदकिशोर अग्रवाल(व्यवसायी) के द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुती देने वाले प्रत्येक भैय्या-बहनों को पारितोषिक राशि प्रदान किये गये। अन्तिम कार्यक्रम दही लूट मटका फोड़ कक्षा दशम व एकादश के भैय्याओं के साहसिक प्रस्तुतिकरण के साथ सम्पन्न हुआ। 

अंत में प्राचार्य श्रवण कुमार साहू के द्वारा अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भैय्या-बहिन एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।इस कार्य क्रम में समस्त आचार्य -दीदियों एवं भैया-बहिनों का सराहनीय एवं प्रसंशनीय योगदान रहा।


श्री दिलिप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3