धर्मेंद्र कुमार श्रवण को सासंद मोहन मंडावी जी के द्वारा मिला...अक्षर प्रेरणा सम्मान 2023
प्रेरणा साहित्य समिति बालोद इकाई के तत्वावधान में साहित्य विमोचन , साहित्य अलंकरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में किया गया ..। मुख्य अतिथि माननीय सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर माननीय मोहन मंडावी , अध्यक्षता श्री जगदीश देशमुख प्रधान संपादक मानस मंजुषा, विशिष्ट अतिथि सीताराम साहू श्याम राष्ट्रपति पुरस्कृत, वरिष्ठ साहित्यकार एवं लोकगायक,डाॅ अशोक आकाश जिला समन्वयक छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, टीकम पिपरिया ब्यूरो चीफ भास्कर दूत एवं अन्य सम्मानीय साहित्कार प्रबुद्ध संवर्ग के सानिध्य में श्री धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी विकासखंड को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें अक्षर प्रेरणा सम्मान 2023 श्रीफल ,साॅल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
श्रवण जी नित नये आयाम लेकर शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में जागृत करने का प्रयास जो किया वह प्रशंसनीय एवं वंदनीय है . कोरोनाकाल से अनवरत साहित्य के क्षेत्र में गीत कहानी समसामयिक कविता आदि विधाओं में अपने मन के भावनाओं को पैनी लेखन के माध्यम से संवारने का प्रयास सराहनीय रहा है । इनके लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं .. साहित्य व समाज के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा सम्मानित शिक्षक है ..।
शिक्षा के क्षेत्र में अपने स्कूली बच्चों को अनवरत शैक्षिक व नवाचार गतिविधियों के माध्यम से अध्ययन अध्यापन सृजितकर भविष्य को गढ़ते रहते हैं .. शासन के विभिन्न योजनाओं को प्रतियोगिता कार्यक्रम को क्रियान्वित करते हुए शालेय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विद्यालयीन बच्चों को संवारने व सहजने में जो कार्य किया है वह अतुलनीय ,अनुपम व बेजोड़ है .. विशेषकर विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी मेला, इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम एवं लोककला व साहित्य उत्सव जैसे कार्यक्रम में मार्गदर्शक शिक्षक के रुप में बच्चों के हित में कलात्मक प्रतिभा को पहचानने , उसे पोषित करने एवं शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम को समन्वित व संचालित कर उपलब्धि हासिल करते हुए बालोद जिला को गौरवान्वित करने में सफलीभूत हुए हैं वह अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय पहल है ...इनके शैक्षिक व सह-शैक्षिक क्रियाकलापों में बहुत ही सहजता व सरलता के साथ बच्चें उत्साहित भाव से अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को निडर व निर्भय वातावरण के साथ आभाएं बिखरते रहते हैं..नित नये आयाम लेकर बच्चों में ऊर्जा भरने का कार्य सदैव करते रहते हैं ..।
धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता को सम्मानित करते हुए मोहन मंडावी सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर एवं सम्मानीय साहित्कार..
साहू समाज द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का वृहत आयोजन टाऊनहाल बालोद में साहू समाज के तत्वावधान में श्री टहल सिंह साहू , समाज प्रदेश अध्यक्ष, टी आर महमल्ला सेवानिवृत्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पवन साहू ,प्रदेश सलाहकार एवं सोमन साहू जिलाध्यक्ष के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया..
उत्कृष्ट शैक्षिक व साहित्य सेवा कार्यक्षेत्र से प्रसन्न होकर प्राचार्य श्रीमती एस. जाॅनसन एवं समस्त शिक्षकवृंद ना उ मा वि खलारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जे एस भारद्वाज, सहायक विकास खंड अधिकारी देवांगन जी , विकासखंड खंड स्त्रोत समन्वयक सच्चिदानंद शर्मा जी , संकुल समन्वयक नन्नू धनकर एवं संकुल के समस्त शिक्षकों ने इनके उपलब्धि हर्षित भाव से शुभकामनाएं एवं बधाइयां संप्रेषित किए है...।