महाविद्यालय छात्र- छात्राओं का हुआ ग्राम श्यामनगर में सम्मेलन
राजिम क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर में द्वितीय वर्ष आयोजित हुआ। छात्र-छात्रा सम्मेलन सैकड़ों कि संख्या में क्षेत्र के पहुंचे महाविद्यालय छात्र, उक्त आयोजन में संस्कृतिक कार्यक्रम,मनोरंजन खेल, सहित विविध प्रकार के छात्र जीवन से संबंधित प्रतियोगिता रखा गया।
इस दौरान राजिम विधानसभा भाजपा प्रत्याशी मान. रोहित साहू , जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू , भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मनिष हरित , जनपद सदस्य दीपक साहू , लोकसभा अध्यक्ष जोगी कांग्रेस हरिश साहू , सरपंच ग्राम पं श्यामनगर श्रीमती दुर्गा छन्नू साहू , उपस्थित होकर सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा।
छात्र लक्ष्य निर्धारित करें तो ही सफलता प्राप्त कर सकता है। सभी को रुचि के अनुसार कार्य करने हेतु संकल्पित किए एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आयोजनकर्ता सदस्य डायमंड साहू, प्रीतम साहू, सागर वैष्णव, गौरव साहू,डिगेशवर साहू, सूर्यकांत वर्मा, हेमंत साहू, देवानंद निषाद, ज्ञानचंद साहू, छात्र शामिल हैं।