चिकित्सक परिवारिक सम्मेलन एवं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ पीठ गुरुर में रखा गया
निजी चिकित्सक संघ जिला बालोद एवं ब्लॉक गुरूर के तत्वाधान में चिकित्सक परिवारिक सम्मेलन एवं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ पीठ गुरुर में रखा गया था जिसके मुख्य अतिथि माश्री मोहन मांडवी सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर अध्यक्षता डॉ हरिकृष्ण गंजीर प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निजी चिकित्सक संघ रायपुर अति विशेष अतिथि यादव राम साहू पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा जिला बालोद कौशल साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल गुरुर डॉ मिश्रा मेडिसिन हॉस्पिटल रायपुर मुरली साहू पूर्व अध्यक्ष सेवा सरकारी समिति बेलौदी डॉगजेंद्र कुमार साहू प्रदेश महामंत्री निजी चिकित्सक संघ रायपुर मति संध्या अजेंद्र साहू सदस्य जनपद पंचायत गुरुर श्रीमती गीता महेन्द्र साहू सरपंच ग्राम पंचायत अरकार श्रीमति रुखमती गंजीर पूर्व सदस्य जनपद पंचायत गुरूर थे इस यज्ञके मुख्य यजमान डॉहरिकृष्ण गंजीर डॉ बलराम साहू डॉ नारद राम साहू डॉ हेमंत ग्वालेंद्र डॉ प्रकाश साहू सह पत्नीक थे।
सभी अतिथियों सभी चिकित्सकों और गायत्री परिवार की सभी परिजनों ने पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में पूर्णाहुति दिया अतिथियों का स्वागत सम्मान के बाद सभी अतिथियों ने उद्बोधन के माध्यम से चिकित्सक परिवारिक सम्मेलन एव पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम कराने के लिए बहुत ही प्रशंसा किया और आप लोग जरूरत मत लोगों को रक्त दान देकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हो आप सभी चिकित्सकों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया इस कार्यक्रम विशेष रुप से आगमन हुए थे डॉ मिश्रा एमबीबीएस एवं उनके साथी गण मेडिसाईन हॉस्पिटल रायपुर की उपस्थिति हुआ जिसमें अपने अस्पताल की सुविधाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया और यज्ञ कार्यक्रम का संचालन चम्पेश्वर साहू, लेख राम साहू, डॉगोपाल साहू, एवं उनके साथी द्वारा किया प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिकृष्ण गंजीर ने उद्बोधन के माध्यम से चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रदान कर प्राथमिक उपचार की मान्यता मिले और सभी अतिथियों को उपस्थिति प्रदान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और बताया कि हमारे निजी चिकित्सक संघ ब्लॉक गुरुर की प्रमुख पदाधिकारी पर जो समस्या आया था।
उनके समाधान के लिए पांच कुंडीय गायत्री माह यज्ञ गायत्री शक्तिपीठ गुरुर में किया और और सांसद महोदय जी से निजी चिकित्सक संघ जिला बालोद के लिए 25 लाख रुपये का भवन की मांग किया मुख्य अतिथि मंडावी ने कहा चिकित्सक परिवारिक सम्मेलन एवं पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कराने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं मैं निजी चिकित्सकों के लिए चिंतन कर रहा हूं की आप लोगों का जो मांग है उनको हम कैसे पूरा कर सकते हैं ताकि आप लोग बेफिक्र प्रैक्टिस कर सके मैं आप लोगों को अस्वस्थ करता हूं की आगामी विधानसभा चुनाव में आप लोगों की मांगों को घोषणा पत्र में अवश्य रखूंगा और कहीं ना कहीं रूप से आप लोगों के लिए मैं हल निकला लूंगा और और गंजीर जी द्वारा जो मांग रखा है उसको मैं हमारे सरकार बनने के बाद में अवश्य पूरा करूंगा सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से इतना बड़ा आयोजन के लिए डॉ हरिकृष्ण गंजीर प्रदेशाध्यक्ष डॉ गोपाल साहू जिला अध्यक्ष डॉ नारद साहू जी डॉ धर्मेंद्र कुमार साहू डॉ रोहित कुमार साहू ब्लॉक अध्यक्ष एवं समस्त चिकित्सकों का प्रशंसा की और सभी का उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का आभार जिला अध्यक्ष डॉ गोपाल राम साहू ने किया और कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक सचिव परदेशी ठाकुर ने किया इस अवसर पर विशेष रूप से महेंद्र कुमार साहू अटनागर सर, धनसिंग गंजीर, डॉक्टर डी एल गंजीर, रामकुमार साहू रामायण साहू डॉ लीला राम साहू डॉ डामन लाल साहू डॉ उमेद निषाद एवं निजी चिकित्सक संघ ब्लॉक गुरुर ब्लॉक गुंडरदेही और ब्लॉक बालोद के सभी चिकित्सक गण एवं गायत्री परिवार के सभी परिजन उपस्थित थे।