व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने विजय जैन मित्तल
दल्लीराजहरा। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ बालोद जिला अध्यक्ष पद पर लौह अयस्क नगरी के व्यवसायी विजय जैन मित्तल को नियुक्त किया गया है। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ बालोद जिला अध्यक्ष पद के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज (सांसद) एवं प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू (जगदलपुर) की अनुशंसा पर विजय जैन मित्तल को नियुक्ति दी गई है ।
अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ने नियुक्ति पत्र देते कहा कि कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों का पालन करते हुए संगठन को मजबूत बनाना है। साथ ही व्यापारी भाईयों के प्रति एवं उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करना है। बालोद जिला व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त होने पर विजय जैन मित्तल को बालोद जिले सहित स्थानीय कांग्रेसजनों, नगरवासियों, शुभचिंतकों, ईष्टमित्रों व परिजनों ने बधाई दी।