भारत सरकार के अधिकृत सी सी आर टी हैदरबाद में खैरागढ़ के रमन का चयन

भारत सरकार के अधिकृत सी सी आर टी हैदरबाद में खैरागढ़ के रमन का चयन

भारत सरकार के अधिकृत सी सी आर टी हैदरबाद में खैरागढ़ के रमन का चयन

भारत सरकार के अधिकृत सी सी आर टी हैदरबाद में खैरागढ़ के रमन का चयन


भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिनांक 12 से 26 सितंबर 2023 तक हैदराबाद में आयोजित "शिक्षण में कठपुतली की भूमिका" विषय पर आधारित राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में खैरागढ़ क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला गोलरिया (मुहडबरी) में पदस्थ शिक्षक रमन मोटवानी का चयन हुआ है। उक्त प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ के कुल 7 शिक्षको के अलावा विभिन्न राज्यों के अनेक शिक्षक उपस्थित है। प्रशिक्षण में देश के प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञों द्वारा नयी नयी जानकारियां प्रदान की जा रही है। उक्त प्रशिक्षण में सभी राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी हुई। राष्ट्रीय स्तर के मंच पर छत्तीसगढ़ राज्य के विस्तृत परिचय मे रमन मोटवानी ने खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का बखान किया एवं सभी प्रतिभागियों द्वारा सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना सभी ने की ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3