छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' तेजी से बिलासपुर की तरफ बढ़ रही

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' तेजी से बिलासपुर की तरफ बढ़ रही

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' तेजी से बिलासपुर की तरफ बढ़ रही

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' तेजी से बिलासपुर की तरफ बढ़ रही


मेघू राणा बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' तेजी से बिलासपुर की तरफ बढ़ रही है. 12 सितंबर को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दंतेवाड़ा से 'परिवर्तन यात्रा' की शुरूआत की थी, एक हफ्ते बाद ये यात्रा दुर्ग संभाग से होते हुए 19 सितम्बर को बेमेतरा जिले में प्रवेश किया है जहाँ शाम को विशाल आम सभा के बाद 20 सितम्बर को सुबह प्रेस वार्ता के बाद ग्राम देवरबीजा में स्वागत फिर बेमेतरा विधानसभा के अंतिम कार्यक्रम स्वगात सभा के रूप में कोदवा में रखा गया था।परिवर्तन यात्रा बेमेतरा से कोदवा के आगवानी करने के लिए युवा मोर्चा बेरला व भिभौरी मण्डल अध्यक्ष दीक्षांत साहू व तारकेश्वर सोनी के नेर्तृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता बाइक रैली के माध्यम से कोदवा स्वागत सभा तक लाया गया जहाँ आतिशबाजी के फटाखे व अब नई सहिबो बदल के रहिबो का नारे से स्वागत किया। भाजपा इस चुनाव में कोई कसर नही छोड़ रहा है लगातार बीजेपी के बड़े नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. इस क्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास परिवर्तन यात्रा शामिल हुए कोदवा के स्वागत सभा को संबोधित किया इनके बाद धमधा और अहिवारा के विशाल आम सभा को अपना मार्गदर्शन देंगे । प्रमुख रूप से जिला प्रभारी लखन साहू,जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी,भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,पूर्व प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल महामंत्री डोमेन्द्र राजपूत ,गौकरण साहू रोहित माहेश्वरी सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

रघुबर दास ने कहा छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर चल रही है इस लहर में आशीष छाबड़ा छोड़िए भूपेश बघेल भी बचने वाले नही है।कांग्रेस सरकार ने केवल हर वर्ग को ठगने का कार्य किया यह कार्य वह अपने पार्टी के नेता से भी कर चुके है जिसमे भुक्त भोगी उनके मंत्री ताम्रध्वज साहू व टी एस बाबा है।छत्तीसगढ़ के जनता अब एक ही बात कह रही है अब नहि साहिबो बदल के रहिबो।ये परिवर्तन यात्रा में जनता अपना आशिर्वाद दे रही है कार्यकताओ में काफी उत्साह है यात्रा में हर एक दिन कांग्रेस के काले कारनामो को उजगार कर रहे है।जहाँ देखो वहां भ्रष्टाचार रेत,कोयला,मुरुम और तो और यह सरकार गरीबो का चावल खा गई और शराबबंदी के वादा कर गांव गांव शराब बिकवाने का कार्य की।

उन्होंने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से यहां रोहंगिया बहुत तेजी से आ रहे हैं और धर्मान्तरण करने वाले लोग से भुपेश बघेल मिले हैं। उन्होंने इंडिया गंठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि जब से इंडिया गंठबंधन बना है। तब से लगातार हिन्दू विरोधी बयान आ रहे हैं। यहां लोगों मिलकर हिन्दू धर्म समाप्त करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। लेकिन उन्होंने दवा किया कि जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक सनातन हिन्दू धर्म रहेगा । उन्होंने भुपेश बघेल पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वजह से छत्तीसगढ़ का नाम पुरे देश में खराब हो गया है।

इस अवसर पर विनोद दुबे,सुनील राजपूत,नीरज राजपूत,मुकेश पटेल,किशुन लोधी,रमाकांत जोशी,गणेश वैष्णव, बलराम यादव,सतीश यादव,जय चंद गोयल,शारदा टावरी,कृष्णा शर्मा, बलराम यादव,आशीष सोनी,युगल पाटिल,गणेश राजपूत,अरविंद राजपूत,राजेश राजपूत,दुर्गा शिवारे, दिलीप गेवार,टीकाराम साहू,अर्जुन धुर्वे,शुशील साहू,चुन्नू साहू,मन्तराम निषाद,जीवन राजपूत,सौरभ राजपूत,हरेंद्र यादव,गोवर्धन यादव,उमेश पाल, रविन्द्र वर्मा,मनोहर यादव,युवराज राजपूत,कमल नारायण पाण्डेय,राहुल डेहरे,कुलेश्वर निर्मलकर,नितेश सोनी,सुनीत सिन्हा, नारायण पटेल,गोविंद पटेल,लेखराम साहू,पोषण निर्मलकर, जहर साहू,दशरथ चेलक,राकेश निर्मलकर, प्रमोद साहू,रॉकी वर्मा,लीलाराम साहू,स्वरूपा साहू,कमलनारायण पांडेय,उकेन्द्र साहू,एन के तिवारी,शिवझड़ी सिन्हा,बलदाऊ यादव,अवन यादव,प्रमोद गुप्ता,गोविंद यादव,फगुवा साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3