शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला असौन्दा में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया
खरोरा - शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला असौंदा में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें छात्र छात्राएं व शिक्षक सहित पालकों ने हाथ में दीऐ रखकर भारत को आत्मनिर्भर व विकसित बनाने का संकल्प लिया।
प्रधानपाठक नेवारन दास गायकवाड़ ने संकल्प ग्रहण कराया कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के सपने को साकार करेंगे गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे देश की समृद्धि व विरासत पर गर्व करेंगे भारत की एकता को बनाए रखेंगे।
शिक्षक डागेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया युवा देश के भविष्य हैं और देश के विकास में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। युवाओं को हर स्तर पर आगे आना होगा तभी हमारा देश विकसित राष्ट्र बनेगा ।संकुल समन्वयक ए के पुष्पकार ने बताया कि इस कार्यक्रम से बच्चों के अंदर देशभक्ति व माटी के प्रति समर्पण की भावना विकसित होगी ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शिक्षक मनीष कांत वर्मा, शिव कुमार खांडे, नीलिमा सावरगांवकर, रमेश कुमार वर्मा प्रधानपाठक, रामगुलाल दीवान व समस्त छात्र छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित थे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर