शासकीय हाई स्कूल किरना में संपन्न हुआ FLN प्रशिक्षण

शासकीय हाई स्कूल किरना में संपन्न हुआ FLN प्रशिक्षण

शासकीय हाई स्कूल किरना में संपन्न हुआ FLN प्रशिक्षण

शासकीय हाई स्कूल किरना में संपन्न हुआ FLN प्रशिक्षण


तिल्दा ब्लॉक के निकटस्थ ग्राम किरना के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में क्लब सङ्कुल किरना,निनवा औऱ कुन्दरू के प्राथमिक शालाओं केशिक्षको का FLN प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ,इस अवसर पर तिल्दा ब्लॉक के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक संतोष कुमार शर्मा व ब्लॉक नोडल प्रशिक्षक लखेश्वर वर्मा की गरिमामय उपस्थिति में प्रशिक्षणार्थियों ने FLN प्रशिक्षण के बारीकियों को जाना, BRCC महोदय ने अपने संबोधन में शिक्षको को NEP 2020 को बताया व FLN के लक्ष्य को 2027 तक पूर्ण करने पर जोर दिया,साथ ही आज के शुभ दिन पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक ईश्वरी प्रसाद वर्मा जी का जन्मदिन भी हरित पर्यावरण के संदेश के साथ मनाया गया,

इस अवसर पर प्रधान ईश्वरी प्रसाद वर्मा जी ने शाला परिसर में पौधरोपण किया साथ ही बच्चों को पेन कॉपी व चॉकलेट वितरित कर जन्मदिन मनाया,BRCC शर्मा सर् व प्राचार्या श्रीमती मंजुलता साहू ,सममवयक गिरवर सोनी,नरोत्तम ध्रुव,व पुनाराम वर्मा के साथ समस्त शिक्षको ने उनके स्वस्थ जीवन,व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए बधाई संदेश दिये।अंत मे शाला के प्राचार्या श्रीमती मंजुलता साहू ने आभार प्रदर्शन करते हुई प्रशिक्षण के समापन की घोषणा की

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3