गुंडरदेही में स्वप्निल शर्मा ज़िला सहसंयोजक छत्तीसगढ़ बजरंगदल व पंकज साहू प्रखंड संयोजक के नेतृत्व में गुंडरदेही धमतरी चौक में पुतलादहन कर विरोध किया
समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद अब DMK नेता और तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने भी सनातन धर्म पर विवादास्पद बयान दिया है. उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी बताया. उन्होंने कहा कि ये कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें ख़त्म करना जरूरी होता है. सनातन धर्म भी ऐसा ही है. छत्तीसगढ़ बजरंग दल नेतृत्व करते हुए पूरी ताक़त से पूरे देश में विरोध दर्ज कर रहा है एवं आज गुंडरदेही धमतरी चौक में सर्व हिंदू समाज द्वारा उदयनिधि स्टालीन का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया,
ऐसे अमानवीय शब्द सनातनी कभी बर्दास्त और स्वीकार नहीं करेंगे ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा , उदयनिधि स्टालिन को यहाँ ज्ञात होना चाहिए कि उसके पूर्वज भी सनातन थे, वोट बैंक की राजनीति के कारण अपने पूर्वजों का अपमान करना उचित नहीं है , शर्म की बात है ,केंद्र सरकार से मैं विनती करता हूँ निवेदन करता हूँ सनातन धर्म का अपमान करने वाले अमानवीय भाषा का प्रयोग करने वाले स्टालिन के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करे ताकि कोई और दूसरा ऐसी साहस न कर सके , केंद्र सरकार के द्वारा की गयी कार्यवाही और भी लोगों के लिए ( पूरी आसुरी शक्तियों के लिए )सबक़ के रूप में दिखे अन्यथा बजरंगदल उग्र रूप में प्रदर्शन हेतु बाध्य होगा
जिस कार्यक्रम मुख्य रूप से स्वप्निल शर्मा ज़िला सहसंयोजक छत्तीसगढ़ बजरंगदल , पंकज साहू प्रखंड संयोजक,पुखराज देशमुख संयोजक, बीरेन्द्र साहू संयोजक, मीनू राम गौ सेवा प्रमुख ,लुकेंद्र साहू ,योगेश्वर साहू,कोमल साहू वेदनारायण शिवम् मंडावी,गिरधर राम साहू, दुष्यंत सोनवानी मंडल अध्यक्ष, सौरभ चोपड़ा महामंत्री,संजय साहू सरपंच , मयंक अग्रवाल,दयाराम सिन्हा,गोपेंद्र , विक्रम साहू,हेमंत साहू, कवेंद्र साहू, टोमन साहू, केशव साहू, देवा सोनकर,झमेंद्र एवं हिंदू समाज के अन्य सभी कार्यकर्ताओं सहयोग मिला l