तिल्दा नेवरा: पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा हुई स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल, कार्यक्रम की प्रशंसा
पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा तुलसी नेवरा के शासकीय स्कूल में आयोजित स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर अपने उद्बोधन दिए। उनका जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा , नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवादास टंडन, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गजानंद साहू, युवा कांग्रेस के महासचिव रजत कश्यप, सेवा दल के प्रशांत गुप्ता, आदि शामिल हुए।
पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा ने अपने उद्बोधन में स्काउट गाइड में नियम वा अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही महात्मा गांधी जी के जीवन में अनुशासन के महत्व की क्या परिभाषा थी उसको भी विस्तार से बताया, उन्होंने दूर दराज से प्रशिक्षण में उपस्थित सभी लोगो को बधाई दी।
वही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक भी उपस्थित हुए।