शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में मनाया गया राष्ट्रीय हिन्दी दिवस
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर, रायपुर में 14 सितंबर हिन्दी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य श्रीमती भावना चौहान एवं अध्यक्षता हिन्दी प्राध्यापक डॉ. डी. के. बोदले ने की। इस अवसर पर अन्य अतिथि के रूप में डॉ. शेफाली मिश्रा, डॉ. एम. विजयलक्ष्मी, शेषशुभ वैष्णव, शान्तनु बिस्वास, भावना बैरागी, मंजूषा तिवारी एवं रूखमणी सोनी उपस्थित थे।
दो दिवसीय हिंदी दिवस कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कविता नाट्य मंचन, तात्कालिक कविता लेखन प्रतियोगिता के साथ हिन्दी काव्य रस प्रदर्शन तथा प्रसिद्ध हिन्दी रचनाकारों के काव्यों का नृत्य नाटिका के रूप में मंचन किया गया। महाविद्यालय के एम.एड. तथा बी.एड. के छात्राध्यापकों ने ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर सहभागिता का परिचय दिया जो कि बहुत ही सराहनीय रहा ...। कार्यक्रम का मंच संचालन धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने किया ।
एम.एड. एवं बी. एड. के छात्राध्यापकों में रंतिकुमार पांडेय , स्मृति दुबे ,डाॅ गोपा शर्मा,व्पुष्टमा चंदेल, योगेश्वरी केसरी, अनिता , सुजाता पांडे, ललित बिजौरा , चंद्रहास निषाद, घनश्याम पटेल , दौलतराम साहू, महेश्वर सिन्हा , लक्ष्मी स्याम, उदयकुमार वर्मा,कीर्ति साहू , नारायण दास , सुजाता बागड़े रश्मि वर्मा,आनंद पांडे, गौसिया नसरीन, जसवंती ख़बरें, पार्वती ध्रुव, प्रवीण कुमार मोहिंदर राणा, आदि छात्राध्यापकों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये ..।