आयुष्मान पोर्टल के सर्वर में परेशानी की वजह से इलाज के आभाव में मरीज काट रहे चक्कर
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से आयुष्मान पोर्टल के सर्वर खराब होने की वजह से मरीजों एवं उनके परिजनों को हो रही परेशानियों पर संज्ञान लेने की मांग किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि लगभग 15 दिनों से आयुष्मान पोर्टल के सर्वर में परेशानी की वजह से कार्ड बनाने में भारी दिक्कत हो रही है। जिससे मरीजों का सही समय पर इलाज नहीं हो पा रहा है।जिसके समाधान के लिए उपाय करने के बजाय स्वास्थ विभाग के अधिकारी सर्वर की समस्या बता कर पल्ला झाड़ रहे है,इलाज के आभाव में मरीज एवं उनके परिजन हफ्तों से अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। उसके बावजूद यह समस्या का समाधान कब होगा इसकी जानकारी तक स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को नहीं है। आयुष्मान योजना में आंख,नाक,कान,हाथ,पैर और हड्डियों समेत कई तरह की बीमारी का इलाज किया जाता है।पूर्व एल्डरमैन ने कहा कि स्वास्थ्य योजना होने के बाद भी उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
सॉफ्टवेयर चेंज से बढ़ी मुसीबत
साल 2018 में जब आयुष्मान कार्ड से इलाज की योजना लागू हुई तब इसका सॉफ्टेवयर 1.0 था। इसके आधार पर पर कार्ड बनाने और मरीजों के रजिस्ट्रेशन समेत कई और प्रक्रिया पूरी हो रही थी। 1.0 के बाद सेतु नाम का नया वर्जन लागू किया गया,जो 1.0 से बेहतर था।अब 2.0 का नया वर्जन अपडेट किया गया है।यह वर्जन अस्पतालों में लगे सिस्टम में सही तरीके से सपोर्ट नहीं कर रहा। इस वजह से पिछले मरीज और आम लोग निजी और सरकारी अस्पतालों का चक्कर काट रहे हैं।