बेमेतरा मंडी प्रांगण बेमेतरा में छ.ग प्राथमिक प्रधानपाठक संघ की विशेष बैठक प्रांत अध्यक्ष त्रिभुवन वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
मेघू राणा बेमेतरा: बेमेतरा मंडी प्रांगण बेमेतरा में छ.ग प्राथमिक प्रधानपाठक संघ की विशेष बैठक प्रांत अध्यक्ष त्रिभुवन वैष्णव जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में बेमेतरा जिला अध्यक्ष एवम चारो ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्षों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।बेमेतरा जिला अध्यक्ष के पद पर तुकाराम खांडे जी जिला सचिव के पद पर श्री चंद्रशेखर तिवारी जी का चयन हुआ।
ब्लॉक पदाधिकारियों में क्रमशः साजा से ब्लॉक अध्यक्ष स्वप्निल मनोज पटेल (रोमी) जी सविव पद पर बलराम वर्मा बेमेतरा ब्लॉक से सातानंद साहू अध्यक्ष एवम यशवंत साहू सचिव बने। नवागढ़ से छुन्नूदास चतुर्वेदी अध्यक्ष एवम बृजपाल डाहीरे सचिव नियुक्त हुवे। बेरला ब्लॉक से भगवान सिंह राजपूत को कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष बने। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण राजपूत एवम श्रीमती मनीषा राजपूत को सचिव का दायित्व दिया गया। चयन के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष वैष्णव सर द्वारा सभी पदाधिकारियों का पुष्पहार तिलक से अभिनंदन कर मिठाई खिलाकर शुभकामना प्रदान किए।सभी नियुक्त पदाधिकारियों को पदीय दायित्व का शपथ दिलाया गया।
बैठक में सुरेश चंद्राकर मेरिया सर अनिता साहू मैडम लक्ष्मी देवी छेदैया मैडम संगीता भगत मैडम की उपस्थिति रही।आप सब का हृदय से धन्यवाद आप अपना कीमती समय निकालकर आए।आगे भी संगठन आपसे ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा रखता है।