कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रदर्शन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रदर्शन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रदर्शन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रदर्शन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया



संकुल केंद्र धुरूवाटोला विकास खण्ड डौण्डी अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों में गितेश कुमार कक्षा आठवीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धुरूवाटोला द्वारा निर्मित ग्रास कटर मशीन, कुमारी तान्या प्राथमिक शाला गिधाली द्वारा एफ एल एन पर आधारित मॉडल प्रथम स्थान पर रहा। संकुल समन्वयक श्री टी आर साहू ने बताया की शिक्षकों के मार्गदर्शन पर बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ मॉडल वैज्ञानिक रुचि को बढ़ावा, देने के साथ खेल-खेल में शिक्षा प्रभावी संप्रेषण एवं अपने परिवेश से जुड़कर सीखने के प्रति उत्साह व दक्षता हासिल करने का साधन है। 

क्विज प्रतियोगिता में कुमारी मेधावी कक्षा आठवीं प्रथम स्थान पर रही। कार्यक्रम में सी एस भुआर्य, तिलक राम सहारे,उत्तम भुआर्य, ,डी नागेन्द्र,विजय मण्डले,आर के फेर , उमेन्द्र कौशिक, मनभावन साहू,रोहित साहू, प्रदीप रांडे,भूपत कुमार धनेन्द्र का सहयोग रहा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3