जीवन में योग साधना से प्रभु को प्राप्त किया जा सकता है: जगद गुरु धीरेंद्रा चार्य जी महाराज
मेघू राणा बेमेतरा:- तुलसीदास जी का 526वां जन्मोत्सव एवं विराट मानस गोष्ठी का आयोजन किसान भवन बेमेतरा में किया गया सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा गोस्वामी तुलसी दास के तैल चित्र में पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। आयोजन का मंगलाचरण राम सेवा सत्संग समिति पिपरभट्ठा द्वारा किया गया। तत्पश्चात मान्स शक्ति केन्द्र बेमेतरा से प्रभु के आशिर्वाद मानस मंडली बहेरा राम रसिया मां मंडली चमारी की प्रस्तुति हुई। उसके बाद मानस कोकिला हेमलता साहू अम्बागढ़ चौकी की भजन प्रस्तुति हुई कार्यक्रम में नगर के मानस प थिक जगद गुरु श्रीश्री 108 रामानंदाचार्य स्वामी धीरेन्द्राचार्य जी महाराज हनुमंत धाम परीक्षा चित्रकुट ( उ. प्र..) को पाकर काफी उत्साहित थे पूज्य ने तुलसीदास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला अहिल्या प्रसंग में मानव जीवन में भोग व योग की जीवन महत्व को अहिल्या प्रसंग के माध्यम से जनमानस तक पहुँचाया। स्वामी कि प्रवचन से दर्शक भावविभोर हो गये। स्वामी जी के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। तत्पश्चात आदर्श श्री राम भक्त मानस परिवार रक्से कवर्धा से पिंटूपटेल भाई व रामदत्त साहू ने सभा बांधा, फिर अंतिम प्रस्तुति के रूप में बेमेतरा के मशहूर संगीत साधक राजा तंतुवाय व नूतन प्रभात जी भगवान कृष्ण, शिव, हनुमानजी के भजनों से दर्शको को मंत्र मुग्ध कर किया। आयोजन में पुरे छत्तीसगढ़ से विभिन्न मानस संगठनों से अतिथियो का आगमन हुवा जिसमे दीपक गुहाजी,हेमराज भारग्व, मानस दर्शन जीवन अर्पण छ ग डा सियाराम साहू , शीतल साहू लोकेश गायक वाड , डा विश्वनाथ देवांगन ( केशकाल बस्तर) तुलसी मानस प्रतिष्ठान छ ग संस्कृति विभाग छ ग से युगल प्रसाद तिवारी साथ ही मां कौशिल्या मानस संघ रायपुर के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा , पोयम शरण मेंसुलसाहू, जिला मानस संघ दुर्ग से मति निशा साहू के. के. सिन्हा , राजकुमार ताम्रकार , शिव साहू अध्यक्ष जिला मानस संघ बेमेतरा, छगन लाल साहू (जिला मानस संघ कोषाध्यक्ष) माखन साहू उपाध्यक्ष जिला मानस संघ बेमेतरा, चेतन साहू , डा ओंकार चंद्रा कर ,अशोक।शर्मा सहित बड़े संख्या में जन प्रतिनिधि में नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मनगत साहू ,पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा , जिला।पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी ,युवा नेता दीपेश साहू सहित बड़े संख्या में सनातन धर्म के अनुयाई उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन देवलाल सिन्हाजी, मति निशा साहू , पोयम शरण ने किया। आयोजन को संवारने में ब्रह्मदेव सत्संग समिति किसान भवन संरक्षक मंगत साहू, अजय शर्माजी, धनेशवर्मा लूपसिंगवर्मा, रमेश साहू,प्रियंक वर्मा,उमाशंकर साहू,पुनीत वर्मा,विक्की पटेल,पप्पू सेन , राम सेवा सत्संग समिति पिंपरभट्ठा से बिहारी लाल यऊजी, विष्णु साहू , लक्षमण चौहान,लखन वर्मा,रमेश साहू,मनोहर यदु,थलेश्वर साहू,टीकाराम साहू ,रामचंद्र वर्मा,तामेश्वर साहू ,बसंत साहू,नोहर मानिकपुरी एवं साथी तथा श्री राम सत्संग सेवा समिति लोलेसरा से गजेन्द्र वर्मा , उत्तम साहू, मेघराज साहू, तेजप्रताप साहू, डामन साहू, रवेन्द्र वर्मा, धुरसिंग साहू, भाऊराम साहू आदि मुख्य थे। कार्यक्रम में अंशुसाऊण्ड सर्विस लोलेसरा के smrpn भाव को सभी ने सराहा । अंत में आभार संरक्षक एवं कार्यकारी अध्यक्ष जिला मानस संघ बेमेतरा शिव साहूजी ने किया ।