आर्ष गुरुकुल आश्रम तुरंगा में शिक्षक एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह संपन्न
पुसौर:- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का एकमात्र वैदिक रीति से संचालित गुरुकुल आश्रम तुरंगा में कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुकुल के नव छात्रों का ब्रतोपयन संस्कार, बड़े बच्चों का वेदारंभ संस्कार तथा शिक्षक सम्मान व वरिष्ठ जनों का भी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आर्य समाज से संबद्ध श्री मल्लिका चतुर्भुज ट्रस्ट द्वारा संचालित आर्ष गुरुकुल तुरंगा में वैदिक नीति नियमों के साथ 70 बच्चे आवासीय तथा डेढ़ सौ बच्चे नियमित रूप से विद्या अध्ययन कर रहे हैं। आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर नए बच्चों का विधिवत व्रतोपयन संस्कार किया गया, वैदिक रीति के अनुसार युवा बच्चों को वेद के पठन-पाठन एवं आगे के ज्ञानार्जन को आत्मसात करते हुए वेदारंभ संस्कार करवाया गया।
आगंतुक अतिथियों एवं उपस्थित सेवा निवृत शिक्षक शिक्षिकाओं व पलकों के आशीर्वाद से संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुए। इसके साथ ही शिक्षक दिवस को भी बड़े ही गरिमा के साथ मनाया गया आसपास के लगभग 50 वरिष्ठ सेवानिवृत्त गुरुजन व लगभग 150 शिक्षा क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे शिक्षको का आश्रम परिवार की ओर से शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
साथ ही पत्रकार सुधीर चौहान और देवराज दीपक को भी शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्ति शिक्षकों में पीतांबर होता, अवधूत साव चूड़ामणि देहरी सहित सभी गुरुजनों ने अपने जीवन के अनुभव तथा वर्तमान चल रहे शिक्षा प्रणाली के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को दिशा निर्देश दिया। आज के कार्यक्रम में महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास महाराज जी, सीताराम दास जी महाराज,बी एच पी महामंत्री विभूति भूषण पांडे,बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा, बी एच पी विभाग मंत्री विनय पराशर ने अपने उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभा को आशीर्वचन प्रदान किया।
आज का दिन संस्था के लिए महत्वपूर्ण रहा
यहां के युवा संचालक आचार्य राकेश कुमार जी का दीक्षांत दिवस भी आज मनाया गया उन्होंने ठीक 9 वर्ष पहले गुरुकुलीय शिक्षा पूर्ण कर समाज सेवा में अपने भूमिका निभाने के लिए कसाय वस्त्र धारण कर परिवार त्याग किए थे, गुरुकुल परिवार उनके दीक्षांत के दसवें वर्ष में प्रवेश पर बड़े उत्साह के साथ उनके उज्जवल व सुदीर्घ जीवन का कामना किया। कार्यक्रम के द्वितीय पाली में अंचल के समाज हित में अपने आप को समर्पित करने वाले वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया एवं उनसे आशीर्वाद लिया।
मंच के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे अंचल के पश्चात समाजसेवी सुशील रामदास ने आचार्य राकेश के कार्यों के प्रशंसा करते हुए उन्हें हर पल समाज से सहयोग हेतु निवेदन किया। पुसौर के वरिष्ठ समाजसेवी दधी वामन साव ने संस्था के दानदाता स्वर्गीय चतुर्भुज गुप्ता जी के निस्वार्थ दान एवं माता मालिका चतुर्भुज जी के निरंतर उपस्थित को प्रणाम करते हुए गुरुकुल आश्रम को निरंतर आगे बढ़ाने वाले आचार्य राकेश जी को शुभकामनाएं दिया।
पूरे कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में संस्था के सभी बच्चों का, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अंचल के कार्यकर्ता ईश्वर गुप्ता, घनश्याम पटेल, जगन्नाथ प्रधान, मनोरंजन साहू, गौरांग साव, हाराचंद गुप्ता, दुखनासन गुप्ता, फकीर गुप्ता, श्रीमती इंदिरा गुप्ता, श्रीमती खीर कुमारी डनसेना, श्रीमती यशोदा गुप्ता, श्रीमती रजनी श्रीवास, सरपंच फकीर गुप्ता, प्रेम शंकर पडा, लेकरू डेहरी, बोधराम गुप्ता, चतुर गुप्ता, तपेश्वर गुप्ता,अशोक गुप्ता, दानदाता परिवार से डोलेश्वर गुप्ता व तेजराम गुप्ता, विभूति प्रधान का सहयोग रहा।