तिल्दा नेवरा: नेवरा में इस वर्ष कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण हुईं छात्राओं का "भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह (Alumnae Meet)" का अयोजन महेश सांस्कृतिक भवन नेवरा में आयोजित
रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टंडवा, खौना एवं नेवरा में इस वर्ष कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण हुईं छात्राओं का "भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह (Alumnae Meet)" का अयोजन महेश सांस्कृतिक भवन नेवरा में आयोजित कराया गया।
यह कार्यक्रम उन बालिकाओं के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने रूम टू रीड "बालिका शिक्षा कार्यक्रम" के अन्तर्गत कक्षा 6वीं से 12वीं तक सीखे गए जीवन कौशलों के सीखों को अपने जीवन में और अपने आस-पास के समुदाय में किस प्रकार से उपयोग में ला रहे हैं, उससे संबंधित अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही कक्षा 12वीं के पश्चात की शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपनी योग्यता और रुचि के आधार पर बालिकाओं को अपने करियर क्षेत्र का चुनाव करने हेतु श्री दुष्यंत सोनी(प्राचार्य नेवरा स्कूल) द्वारा सभी बालिकाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी. एल. देवांगन(विकासखंड शिक्षा अधिकारी),श्रीमती पी. बैनर्जी (प्राचार्या टंडवा स्कूल), दुष्यंत सोनी (प्राचार्य नेवरा स्कूल), श्रीमती दीपिका वर्मा(व्याख्याता खौना), जितेन्द्र वर्मा(व्याख्याता रायखेड़ा), श्रीमती जे. पद्मावती रेड्डी(व्याख्याता सरोरा), जे.के. सर(व्याख्याता बीएनबी स्कूल), श्रीमती मंदाकिनी तिवारी, श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा, श्रीमती संतोषी तुरकाने, श्रीमती कृष्णी तुरकाने, मारुति नंदन वर्मा(शाला विकास समिति सदस्य, रायखेड़ा) एवं समुदाय के अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
श्री दिलीप वर्मा जी की खबर