33केवी बिजली तार सप्लाई, आय दिन दुर्घटना का संभावना बने रहते है जिनको हटाने को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से लगाई गुहार
मेघू राणा बेमेतरा/कोदवा:- ग्राम कोदवा के बीच बस्ती में विद्युत विभाग के द्वारा 33केवी तार सप्लाई की गई है जिससे अनहोनी घटना दुर्घटना घटित होने का संभावना बनी रहती है।
इन सब को ध्यान रखते हुए ग्रामीणों ने एक आवेदन तैयार किये और हस्ताक्षर कर क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा को आवेदन दिया है। और जल्द 33 केवी तार दूसरी जगह लगवाने का मांग कीये है।
आपको बता दे की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र व बेरला विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोदवा के बीच बस्ती से विद्युत विभाग के द्वारा 33केवी तार सप्लाई की गई है जिससे अनहोनी घटना दुर्घटना घटित होने का संभावना बनी रहती है। इन सब को ध्यान रखते हुए ग्रामीणों ने एक आवेदन बनाकर सभी हस्ताक्षर किए और विधायक आशीष छाबड़ा को आवेदन दिया है।
जिसमे मुख रूप से गोकुल पारकर, अफसर खान, विनोद शर्मा, पंचाराम कुर्रे, राजकुमार वर्मा, रूपेंद्र वैष्णव, प्रहलाद साहू, पिंटू कुर्रे, त्रिवेणी गुप्ता, सेकु वर्मा, राजू जयशवाल चेतन चंदेश्वर, देवेंद्र साहू, संजय साहू, मेघु राणा आदि उपस्थित रहे।