श्रीमती मंजुलता श्रवण को मिला... अक्षर प्रेरणा सम्मान 2023
प्रेरणा साहित्य समिति बालोद इकाई के तत्वावधान में साहित्य अलंकरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में किया गया ..। मुख्य अतिथि माननीय सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर माननीय मोहन मंडावी , अध्यक्षता जगदीश देशमुख प्रधानसंपादक मानस मंजुषा, विशिष्ट अतिथि सिताराम साहू श्याम राष्ट्रपति पुरस्कृत, वरिष्ठ साहित्यकार एवं लोकगायक,डाॅ अशोक आकाश जिला समन्वयक छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं अन्य सम्मानीय प्रबुद्ध वर्ग के सानिध्य में श्रीमती मंजुलता श्रवण सहायक शिक्षिका प्राथमिक शाला कुआगोंदी विकासखंड को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें अक्षर प्रेरणा सम्मान 2023 श्रीफल ,साॅल एवं सम्मान पत्र से नवाजा गया..।
श्रीमती मंजुलता श्रवण अपने स्कूली बच्चों को अनवरत शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अध्ययन अध्यापन कार्य नवाचार द्वारा सृजित करते रहते हैं ..इनके शैक्षिक व सह-शैक्षिक क्रियाकलापों से बच्चे उत्साहित भाव से अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को उकेरते एवं आभाएं बिखरते रहते हैं..नित नये आयाम लेकर बच्चों में ऊर्जा भरने का कार्य सदैव करते रहते हैं ..इनके सतत एवं अनवरत प्रयास से बच्चे आदर्श एकलव्य विद्यालय,नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूलों में चयनित हुए हैं ..।
उत्कृष्ट शैक्षिक सेवा एवं प्रभावकारी शिक्षण से विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे एस भारद्वाज, सहायक विकास खंड अधिकारी देवांगन , विकासखंड खंड स्त्रोत समन्वयक सच्चिदानंद शर्मा , प्रधान पाठक श्रीमती लेखिन साहू ,संकुल समन्वयक वेदप्रकाश यदु एवं संकुल के सभी शिक्षकों ने इनके उपलब्धि पर प्रफुल्लित होकर शुभकामनाएं संप्रेषित किए है ।