तिल्दा नेवरा। माइंड इतना पावरफुल हो जाता है कि बच्चे ऑखों में पट्टी बांध कर तेजी से पढने के साथ पेटिंग करना, निशाना लगाना, स्केटिंग व सायकल चला रहे है
तिल्दा के चिल्ड्रेन रिसर्च इंटरनेशनल में बच्चों को थर्ड आई एक्टीवेशन करके बच्चों को मिडब्रैन एवं क्वांटम स्पीड रीडिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। जहाँ पर बच्चों को योगा के साथ अध्यात्म व वैज्ञानिक तरीके से बच्चों के शारारिक मानसिक और बौद्धिक विकास में वृद्धि कर रहे है।
संस्था के सीईओ राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि संस्था हनुमान चालिसा के चौपाई बल बुद्धि विद्या देहुमोहि हरहु क्लेश विकार पर आधारित है।
यदि बच्चों के अंदरके विकार को हरण कर ले तो बच्चा के बल बुद्धि विद्या अर्थात शारारिक मानसिक और बौद्धिक विकास में वृद्धि होती है । संस्था में बच्चे ऑखों में पट्टी बांध कर तेजी पढाई करते है एवं उन्हें रटने की आवश्यकता नहीं है एक बार में सब याद हो जाता हैजिससे बच्चे को इस तिमाही परीक्षा में बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त हुआ है। पढाई के साथ बच्चों को अन्य बौद्धिक विकास कराया जाता है।
यहाँ के बच्चे ऑखों में पट्टी बांध कर स्केटिंग करते है सायकल चलाते है पेटिंग करते है निशाना लगाने व लिखने साथ ही अन्य बहुत से गतिविधियां करते है। सभी बच्चे के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ आत्मविश्वास में बहुत ही वृद्धि होती है ।