खरखरा जलाशय के मुख्य नहर से सिंचाई हेतु पानी छोड़ने अनुविभागी अधिकारी को सोपा ज्ञापन:– देवलाल ठाकुर

खरखरा जलाशय के मुख्य नहर से सिंचाई हेतु पानी छोड़ने अनुविभागी अधिकारी को सोपा ज्ञापन:– देवलाल ठाकुर

खरखरा जलाशय के मुख्य नहर से सिंचाई हेतु पानी छोड़ने अनुविभागी अधिकारी को सोपा ज्ञापन:– देवलाल ठाकुर

खरखरा जलाशय के मुख्य नहर से सिंचाई हेतु पानी छोड़ने अनुविभागी अधिकारी को सोपा ज्ञापन:– देवलाल ठाकुर



सिंचाई विभाग के द्वारा किसानों के साथ किया जा रहा भेदभाव:– देवलाल ठाकुर

3 दिन के भीतर समस्याओं का हल नहीं होने पर भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

डौंडीलोहारा:– खरखरा जलाशय के मुख्य नहर से सिंचाई हेतु पानी छोड़ने डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 से भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर के नेतृत्व में किसान भाईयों ने अनुविभागीय अधिकारी को सोपा ज्ञापन और हो रही समस्याओं से अवगत कराया। देवलाल ठाकुर ने कहा कि खरखरा मोहदीपाट परियोजना से डौण्डी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को तत्काल सिंचाई हेतु पानी की आवश्यकता है। जिसमें संबलपुर, रायपुरा, नारगी, बिजोरा, कोचेरा, दुबचेरा तथा खरखरा नहर नाली तक जो पानी मोहदीपाट गेट से आता था वो कल बंद कर दिया है उसे तत्काल खोला जाये ग्राम बडगांव, पार्री देवरी, चिल्हाटी, बड़गांव, खरथुली, रेंगनी, रेंगाई, दुधनी, खपरी के किसान पानी बंद होने से सिंचाई से वांछित हो गये है। 3 दिन के अंदर पानी खोला जाये किसानों के खेत में पानी पहुंचाया जाये पानी नहीं छोड़ने पर क्षेत्र के किसानों को लेकर खरखरा नहर नाली मौहदीपाट गेट खोलने पर मजबूर होना पड़ेगा ।मोहदीपाट सिंचाई नहर नाली से गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में पानी दिया जा रहा है। व डौंडीलोहार विधानसभा के साथ भेदभाव किया जा रहा है। सिंचाई विभाग के द्वारा किसानों के साथ किये जा रहें भेद भाव नीति बर्दास्त नहीं किया जायेगा। मांग 3 दिन के भीतर पूर्ण नहीं होने पर भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। देवलाल ठाकुर ने आगे कहा कि वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री व 9 साल विधायक रहने के बाद भी अनिला भेड़िया अपने क्षेत्र के किसान भाइयों के लिए कुछ नहीं कर रही यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3