तिल्दा नेवरा: दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस में उसलापुरा के पासआज दोपहर जहर खुरानी की घटना सामने आई है तिल्दा आरपीएफ पुलिस ने बेहोशी की हालत में दोनों पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में भर्ती कराया है ।

तिल्दा नेवरा: दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस में उसलापुरा के पासआज दोपहर जहर खुरानी की घटना सामने आई है तिल्दा आरपीएफ पुलिस ने बेहोशी की हालत में दोनों पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में भर्ती कराया है ।

तिल्दा नेवरा: दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस में उसलापुरा के पासआज दोपहर जहर खुरानी की घटना सामने आई है तिल्दा आरपीएफ पुलिस ने बेहोशी की हालत में दोनों पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में भर्ती कराया है ।

तिल्दा नेवरा: दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस में उसलापुरा के पासआज दोपहर जहर खुरानी की घटना सामने आई है तिल्दा आरपीएफ पुलिस ने बेहोशी की हालत में दोनों पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में भर्ती कराया है ।


तिल्दा ब्लॉक के ग्राम बेमता निवासी राजेंद्र साहू व उसकी धर्मपत्नी कुमारी साहू कमाने खाने के लिए कानपुर गए थे एवं वहां से आज दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नंबर एस 2 के बर्थ नंबर 17, व 20 में सवार होकर वापस तिल्दा आ रहे थे बताया जा रहा है की उसलापुर के पास किसी ने उन्हे चाय में जहर दे दिया, जिससे दोनों पति पत्नि बेहोश हो गए।




बर्थ में टीईटी एके नंदा ने दोनो पति पत्नि को बेहोशी की हालत में देखा और उक्त टीईटी के द्वारा आरपीएफ कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई




और कंट्रोल रूम से तिल्दा आरपीएफ पुलिस को इसकी जानकारी दी गई जहां पर तिल्दा आरपीएफ आउट पोस्ट थाना के एएसआई बीरबल सहित आरपीएफ टीम उक्त एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी एस 2 में जाकर बेहोश दोनो पति पत्नि को तिल्दा रेल्वे स्टेशन में उतरकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है, जहां दोनों पति पत्नि का उपचार जारी है, साथ ही बता दें कि उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। इधर घटना के बाद आरपीएफ पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।


दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3