विश्व हिन्दी दिवस पर डॉ परदेशीराम वर्मा दुबई में विश्व कथा साहित्य सम्मान से होंगे सम्मानित
छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय साहित्यकार डॉ.परदेशीराम वर्मा 14 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस के सुअवसर पर दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी उत्सव में विश्व कथा साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। मुंबई के नानावटी महिला महाविद्यालय, राष्ट्रीय हिंदी अकादमी और छत्तीसगढ़ मित्र के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 14 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय हिंदी उत्सव का दो दिवसीय आयोजन दुबई में किया गया है। इस समारोह में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.परदेशीराम वर्मा को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। समारोह की मुख्य अतिथि दुबई की वरिष्ठ लेखिका डॉ.आरती लोकेश हैं। इस समारोह में भारत के अनेक राज्यों सहित दुबई के हिंदी लेखक, कवि, प्राध्यापक, कला प्रेमी आदि शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ वर्मा को अब तक पं.सुंदर लाल शर्मा राज्य अलंकरण, पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा डी.लिट.की मानद उपाधि, प्रेमचंद सम्मान आदि प्राप्त हो चुके हैं।
उनके द्वारा लिखित अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार देवदास बंजारे की जीवनी आरूग फूल को मध्यप्रदेश शासन का सप्रे सम्मान तथा चर्चित उपन्यास प्रस्थान को प्रथम महंत अस्मिता सम्मान भी प्राप्त हुआ है । उनके द्वारा लिखित उपन्यास आवा रविशंकर विश्वविद्यालय के एम.ए. के पाठ्यक्रम में शामिल हैं । बी.ए. तथा दसवीं में भी उनकी कहानियाँ पाठ्यक्रमों में सम्मिलित हैं । छत्तीसगढ़ी गद्य में अनुपम प्रयोग के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रेमचंद भी कहा जाता है। पचास से अधिक महत्वपूर्ण कृतियों के लेखक डॉ वर्मा अगासदिया और आगमन के लगभग सौ अंक के आप प्रधान संपादक भी हैं । उक्त आयोजन में दुबई में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी उत्सव नामक पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जायेगा, उल्लेखनीय है कि डॉ.परदेशी राम वर्मा उक्त पुस्तक के प्रधान सम्पादक हैं । उनके साथ अगासदिया परिवार के महेश वर्मा, स्मिता वर्मा, नीतिश, खुशबू तथा राजेन्द्र साहू भी दुबई समारोह में होंगे। जनवादी लेखक संघ बालोद संयोजक अशोक आकाश अध्यक्ष देव जोशी गुलाब, सचिव लव कुमार सिंह कन्हैया लाल बारे, देवनारायण नगरिहा एवं साथियों ने अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान हेतु शुभकामनाएँ संप्रेषित की है।