तिल्दा नेवरा। खुशवंत गुरु ने आरंग विधानसभा के ग्राम पचेड़ा का किया दौरा, आम जनता बोली कांग्रेस ने विकास के बजाय विनाश किया।
बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता खुशवंत गुरु लगातार आरंग विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे है और आम जनता का हाल चाल जान रहे है। इसी कड़ी में आज वे आरंग विधानसभा के ग्राम पचेड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने बाजार चौक में गांव के लोगों साथ साथ भाजपा के श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट मुलाकात की।
इस दौरान खुशवंत साहेब ने गांव में हुए विकास कार्यों का जायजा लिया और अनेक राजनैतिक विषयों पर चर्चा की। खुशवंत गुरु से बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। तब से छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया है। जब राज्य स्तर पर भूपेश सरकार ने कुछ नहीं किया तो वे हमारे छोटे से गांव के लिए क्या करेंगे।
पिछले पांच सालों में गांव का चहुंमुखी विकास होने के बजाय केवल विनाश ही हुआ है। सड़के बदहाल हो गई है। किसान प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण परेशान है और युवा बेरोजगारी के चलते मरने को मजबूर है। इस दौरान धर्मगुरु खुशवंत साहेब के साथ वेदराम खूंटे (सांसद प्रतिनिधि), हरीश देवागन ( मंत्री मंदिर हसौद मंडल) हेमलाल मिर्चे ( सतनामी समाज अध्यक्ष ) , अशोक चतुर्वेदी ( कोषाध्यक्ष सतनामी समाज ) राम दुलार वर्मा ( बूथ अध्यक्ष ) के. के. भारद्वाज (वरिष्ठ नेता), डॉ. संदीप जैन जी , राजेंद्र चंद्राकर ( वरिष्ठ नेता),डोमार देवांगन, धनेश्वर पाल, हेमलाल धीवर, कुलेश्वर जांगड़े, बलराम पाल, महेंद्र कुमार मिर्चे, देवदास कुर्रे, मनीष देवांगन, निखिल देवांगन, रामकिशुन देवांगन, शैलेंद्र देवांगन, भानु नारंगी, दिलीप गायकवाड़, डिगेश कुमार मिर्चे, रामगोपाल ढीमर समेत समस्त ग्रामवासी और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।