भिलाई कृष्णा नगर वार्ड क्रमांक 8 भिलाई में सियान सदन वरिष्ठ नागरिक मंच का 8 वा स्थापना दिवस सातवां वर्षगांठ समारोह का आयोजन

भिलाई कृष्णा नगर वार्ड क्रमांक 8 भिलाई में सियान सदन वरिष्ठ नागरिक मंच का 8 वा स्थापना दिवस सातवां वर्षगांठ समारोह का आयोजन

भिलाई कृष्णा नगर वार्ड क्रमांक 8 भिलाई में सियान सदन वरिष्ठ नागरिक मंच का 8 वा स्थापना दिवस सातवां वर्षगांठ समारोह का आयोजन

भिलाई कृष्णा नगर वार्ड क्रमांक 8 भिलाई में सियान सदन वरिष्ठ नागरिक मंच का 8 वा स्थापना दिवस सातवां वर्षगांठ समारोह का आयोजन


भिलाई कृष्णा नगर वार्ड क्रमांक 8 भिलाई में सियान सदन वरिष्ठ नागरिक मंच का 8 वा स्थापना दिवस सातवां वर्षगांठ समारोह का आयोजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय ,विजय बघेल ,सांसद दुर्ग लोकसभा अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती ,दिव्या भसीन ,जी अध्यक्षता ,गजानन साहु ,अध्यक्ष भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ भिलाई ,प्रमोद सिंह ,सांसद प्रतिनिधि विशेष अतिथि , शंकर लाल देवांगन, पुर्व महामंत्री का भारतीय जनता पार्टी ,राजेन्द्र कुमार बंजारे, ( राजा ) पार्षद वार्ड क्रमांक 8 संतोष मोर्या पार्षद , मदन सेन, समाज सेवी सामाजिक , नरसिंह नाथ ,एल्डरमेन अध्यक्ष ,बाबूलाल साहू ,ने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा के विधायक स्व, विद्यारतन भसीन ,बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे 

आज हम जिस सियान सदन में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है वो भी विधायक निधि से इस भवन का निर्माण हुआ है 21 सितंबर को वे सियान सदन में आए थे और वो बहुत ही चिंता करते थे हम वरिष्ठ नागरिकों की हम सभी वरिष्ठ नागरिक आपसे निवेदन करते हैं कि घोषणा पत्र में शामिल करने सुझाव दिया है कि आंध्रा प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों आंध्र प्रदेश कि सरकार जो कुली का काम करते हैं उन्हें वह की सरकार तीन हजार रुपए महीना पेंशन योजना के तहत मिलता है 

उसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया जाए दुर्ग भिलाई में ग्यारह सियान सदन है बहुत ही जल्दी और संख्या बढ़ाने वाली है सांसद विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सियान मन में आप लोगों मे मैं भी आ गया हू चौंसठ की मेरी भी उम्र होते आ रही है जीवन के जींस पडाव पर हम गुजर रहे हैं परिवारिक जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है जैसे ही रिटायर होते हैं अपने आप को अकेले महसूस करते हैं

ऐसे बहुत से जिनके परिवार विदेशों में होते जो परिवारिक सुकुन अपने परिवार में मिलना चाहिए अपने नाती पोतों के साथ में वे नहीं मिल पाता है हजारों की संख्या में आप सभी सुख दुःख में सहभागी बन रहें हैं और हमारे विधायक ऐसे व्यक्ति थे जो अपने लिए नहीं दुसरो के लिए जीतें थे आज हम सौभाग्य साली है आज उनकी कमी को दूर करने उनकी बेटी आप सभी के बीच में है अपने पिता के सेवा भाव में लगे रही हैं आज इतना बड़ा भवन उन्होंने दिया है सियान सदन वो मंत्रीयो के चक्कर में नहीं पड़ते थे वो आप लोगों के बीच रहते थे उन्होंने रिस्तो को निभाया है मुझे पार्ट्री ने मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव में प्रत्याशी के रूप में पाटन विधानसभा क्षेत्र से भेजा है

आप का प्रेम स्नेह ही सबसे बड़ा पद है ये ही हमारी पुंजी है इस अवसर पर अध्यक्ष बाबूलाल साहू सचिव चैतराम साहू कोषाध्यक्ष ए जी नायडू सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक गणमान्य लोग उपस्थित रहेl

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3