छत्तीसगढ़ समन्वय महिला समिति ने मनाया तीज मिलन समारोह

छत्तीसगढ़ समन्वय महिला समिति ने मनाया तीज मिलन समारोह

छत्तीसगढ़ समन्वय महिला समिति ने मनाया तीज मिलन समारोह

छत्तीसगढ़ समन्वय महिला समिति ने मनाया तीज मिलन समारोह 


छत्तीसगढ़ में जनम धरव
 छत्तीसगढ़ में जीवव मरव 
मोर छत्तीसगढ़ के माटी 
तोर सूत उठ के पांव परव
 छत्तीसगढ़ में तैतीस कोरी 
 देवता मन के डेरा हे 
छत्तीसगढ़ी बोली जैसे 
गुड़ मा पाके केरा है 
साग में जैसे जिमि कांदा 
अउ अमसुर कढ़ी हे 
उसने अड़बड़ मोर मयारू 
मोर भाखा छत्तीसगढ़ी हे l

 छत्तीसगढ़ी समन्वय समिति के महिला अध्यक्ष श्रीमती ममता घराना के कार्यक्रम छत्तीसगढ़ महतारी के लिए कही गई कविता में सब का मनमोहन लिया l

छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ भवन दल्ली राजहरा के छत्तीसगढ़िया बहनों का पारंपरिक त्योहार तीज पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया तथा नवगठित महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ समन्वय समिति का शपथ ग्रहण भी हुआ l समारोह में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुआ l प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ महतारी के तेल चित्र की पूजा अर्चना की गई l जिसमें अतिथि के रूप में  श्यामलाल साहू संरक्षक, मोहनलाल साहू ,श्रीमती विद्या रावटे अध्यक्ष हल्बा समाज,श्रीमती चंपा साहू पूर्व पार्षद तथा छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी की अध्यक्षता में शुरूआत किया गया l

प्रथम कार्यक्रम में बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती अनीता साहू द्वितीय स्थान लता दास तृतीय स्थान शीतल नायक एवं सांत्वना पुरस्कार गौरी मंडावी धनेश्वरी जागेश्वरी तारम । द्वितीय कार्यक्रम 16 श्रृंगार प्रतियोगिता जो कि छत्तीसगढ़ के महिलाओं की अपनी वेशभूषा के 16 प्रकार की वेशभूषा में को 2 मिनट में पहन कर भाग लिया जिसे प्रथम पुरस्कार शीतल नायक ,द्वितीय पुरस्कार सोनम भूआर्या एवं तृतीय में झमीत सहारे रही l छत्तीसगढ़ का बहुत ही पुराना नृत्य फुगडी के आयोजन ने भी सभी दर्शकों का मन मोह लिया l जिसमें प्रथम यमुना रावटे , द्वितीय गीतांजलि सेन , तृतीय सीमा साहू  युगल गीत एवं कविता में सभी बहनों ने इसमें भाग लिए उन सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया जो क्रमशः है निर्मला साहू ,दामिनी साहू, चंदन परगानियां ,अनसूया खरे ,रेखा साहू ,निर्मला चुरेंद्र ,कीर्ति लता उईके , भामनी साहू ,आशा साहू ,यमुना रावटे, अनुष्का मालेकर ,सुनीता यादव, अहिल्या रावटे  पांचवा कार्यक्रम व्यंजन प्रतियोगिता में प्रेमलता उर्वशा ,पुष्पा शांडिल्य, ममता मानकर ,पूर्णिमा राठौर ,रेखा पारकर ,निर्मला चुरेंद्र ,मीणा दास मानिकपूरी एवं सोनम भूआर्य ने भाग ली ।सभी को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।

 कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती अनिला भेड़िया छत्तीसगढ़ शासन मंत्री महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग के आगमन पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी के फोटो पर पूजा अर्चना किया गया l साथ में अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शिबू नायर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बामेश्वर  ,अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष  काशी निषाद , पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल  ,पूर्व पार्षद श्रीनिवास  ,इंटक यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष अभय सिंह ,नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी , समिति के संरक्षक श्यामलाल साहू, संरक्षक मोहनलाल साहू , समिति के अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी ,सर्व समाज समरसता समिति के अध्यक्ष संतोष यादव जी ,जे आर महिलागे ,संतराम सेन मंचस्थ थे l

माननीय मंत्री महोदय के द्वारा समन्वय समिति की महिलाओं द्वारा बनाई गई छत्तीसगढ़ी व्यंजन का अवलोकन किया गया l सभी व्यंजन प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पांच पांच सौ रुपये देने की घोषणा की गई l तत्पश्चात महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ l शपथ लेने वाली में समिति की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती ममता घराना ,कार्यकारिणी अध्यक्ष वीणा साहू, सचिव रेखा पारकर, उपाध्यक्ष माया कौशिक ,राखी देशलहरे ,पुष्पा शांडिल्य ,मीना दास मानिकपुरी ,सुनीता भांडेकर ,पूर्णिमा राठौर ,अनसूया उईके ,रागिनी तारम, सोनम भूआर्य ,सुनीता यादव ,रेखा देशमुख ,निर्मला चुरेंद्र ,माधुरी कृपाल कुंती पटेल, रेणुका देवांगन ,विद्या रावटे , भामनी साहू ,शीतल नायक श्रुति यादव , केकती मंडावी ,भूमिका पटेल, कांति सेन ,धनेश्वरी मानिकपुरी, इंदु लता सिन्हा, ललिता गंधेल, ललिता कंवर ,झमीत सहारे ,चंपा साहू, रेखा साहू ललिता निर्मलकर, कुंती साहू ,रेवती साहू ,मैंना निर्मलकर चित्रलेखा सिन्हा ,आशा साहू किरण सेन ,सावित्री सोनबोईर, देवंतीन पारकर ,रामेश्वरि का कैवर्त,अनीता साहू, दामिनी साहू ,छबीला ठाकुर, रानी सिन्हा आदि पदाधिकारियों ने शपथ लिए l शपथ ग्रहण के बाद स्वागत गीत श्रीमती कीर्ति लता उईके भामनी साहू ,आशा साहू एवं चंपा साहू के द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी द्वारा स्वागत भाषण में कहा गया कि छत्तीसगढ़ समन्वय समिति विगत 20 वर्षों से संचालित है l 

छत्तीसगढ़ मां के विकास के लिए हमेशा कार्य करती है तथा अपने संस्कृति को आगे बढ़ाने में प्रयासरत है l हम सभी एकजुट रह कर ही समाज का विकास कर सकते हैं l उसके बाद गोंडवाना महिला प्रकोष्ठ द्वारा छेरछेरा नित्य प्रस्तुत किया गया l तत्पश्चात छत्तीसगढ़ समन्वय समिति की बहनों के द्वारा सुआ नित्य प्रस्तुत की गई जिसमें नगर पालिका के सीएमओ श्रीमती शीतल चंद्रवंशी तथा श्रीमती अनिला भेड़िया ने भी सूआ नित्य में भाग लिया और सामूहिक नित्य किया जिसमें उपस्थित सभी दर्शन माताएं एवं बहनों ने मंत्र मुक्त होकर जोरदार ताली बजाकर अभिनंदन किए l 

मुख्य अतिथि का स्वागत रामदास मानिकपुरी, संतोष घराना, भूपेंद्र दिल्लीवार,श्यामलाल साहू ,गोपी निषाद, ममता घराना ,वीणा साहू, सुनीता मानडेकर ,माया कौशिक, सुनीता यादव ,काशी निषाद आदि ने किया l
अतिथि उद्बोधन में सर्वप्रथम शिबू नायर ने कहा कि छत्तीसगढ़ समन्वय समिति बहुत ही मजबूत संगठन है l छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहारों को आप लोग बखूबी से निभाते आ रहे हैं l तीजा पर्व पर सभी बहनों को मैं बधाई देता हूं और समिति के विकास के लिए मैं ₹2 लाख देने की घोषणा करता हूं l 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया ने कहा कि छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा का एक ऐसा संगठन है जहां पूरे 24 समाज के छत्तीसगढ़िया समाज का समाहित है l जो कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने में काफी प्रयत्नशील है l यह काम बहुत ही सराहनीय है l आप लोगों के द्वारा निर्धन वा निराश्रित महिलाओं को तीजा पर्व पर साड़ी वितरण किया जाता है या बहुत ही सहनीय पहल है l सरकार द्वारा भी सभी त्योहारों के लिए छुट्टी घोषित किया गया है l जिससे सभी समाज के लोग मिलकर त्यौहार का आनंद ले सके l मुख्यमंत्री महोदय द्वारा छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की गई है l यदि उक्त राशि आपके निर्माण कार्य के लिए कम पड़ती है तो नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा पूरा किया जाएगा l अंत में तीजा पर्व के लिए सभी बहनों को हार्दिक बधाई दी गई तत्पश्चात सभी दीदी बहनों को तीज के लिए साड़ी वितरण किया गया l समिति के द्वारा सभी अतिथियों को नारियल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया l 

निर्णायक समिति में चंपा साहू,विद्या रावटे, देवंतीन पारकर ,निर्मला चुरेन्द्र, भामनी साहू थे l खेलकूद कार्यक्रम का संचालन श्रीमती देवनतीन पारकर कीर्ति लता उईके एवं वीणा साहू ने किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश सोनबोईर ,पूरन भंडारी,छगन साहू ,घनश्याम पारकर, दान सिंह चंद्राकर, संतोष यादव ,विजय सिन्हा, संतराम सेन, चंद्र कुमार भट्ट, चैतराम सर्वा ,दीपक सहारे ,भूपेंद्र दिल्लीवार ,गोपी निषाद ,दीनदयाल देशलहरे ,गोरेलाल मिश्रा का सहयोग रहा l मंची संचालन छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के महासचिव श्री तोरण लाल साहू ने किया एवं आभार समन्वय समिति की महिला अध्यक्ष ममता घराना ने किया l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3