दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय साहित्यिक सम्मेलन की तैयारी में जुटे साहित्यकार
बालोद जिला से २० साहित्यकार डॉ.अशोक आकाश के नेतृत्व में करेंगे सिरकत
छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा 23 एवं 24 सितंबर को राजधानी रायपुर के होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय साहित्य सम्मेलन की भव्य तैयारियां की जा रही है इस संबंध में गत दिनों से छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ.अनिल भतपहरी द्वारा आयोग कार्यालय रायपुर में पूरे प्रदेश भर के जिला समन्वयकों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
आयोग की बैठक में बालोद जिला समन्वयक कवि एवं साहित्यकार डॉ.अशोक आकाश,रायपुर जिला समन्वय वरिष्ठ कवि साहित्यकार रामेश्वर शर्मा, राजिम नगरी से काशीपुरी कुंदन, बेमेतरा से रामानंद त्रिपाठी, भिलाई से किशोर तिवारी,राजनांदगांव से आत्माराम कोशा अमात्य, कांकेर से प्रदीप पॉंडेय ललकार,जगदलपुर से श्रीमती चमेली नेताम, रामनाथ साहू शक्ति, अजय अमृतांशु भाटापारा, विवेक तिवारी बिलासपुर द्वारा उक्त प्रदेश साहित्य सम्मेलन के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। बैठक में दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन में साहित्यकारों की सुविधा हेतु सुझाव लिये गये। कवि सम्मेलन में कवियों को काव्य पाठ के लिए जिला समन्वयकों द्वारा दी गई सुचि के आधार पर काव्य पाठ की व्यवस्था की गई है। इस दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रादेशिक साहित्य सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.परदेशी राम वर्मा, सुरजीत नवदीप, रामेश्वर वैष्णव, दीप दुर्गावी,सरला शर्मा आदि सहित प्रदेश भर के साहित्यकार भाषाविद एवं संस्कृति कर्मियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहेगी। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग जिला समन्वयक डॉ.अशोक आकाश के नेतृत्व में दिनांक 23 व 24 सितंबर को आयोजित उक्त प्रादेशिक साहित्य सम्मेलन में लव कुमार सिंह आरव, अजीत अर्जित, गायत्री साहू, लोकेंद्र आलोक, परमानंद शिवाना, गजेंद्र कुमार साहू, दिनेंद्र दास साहेब, देव जोशी गुलाब, जयकांत पटेल, पुष्कर सिंह राज,भरत बुलंदी, टी.आर महमल्ला, डीआर गजेंद्र,द्रोण सार्वा, अखिलेश्वर मिश्रा, बुटु राम पुणे, देवनारायण नगरिया, लोकनाथ साहू आलोक, डॉ एस एल गंधर्व, हर्षा देवांगन की उपस्थिति रहेगी।