युध्द भूमि पर दिया गया गीता का उपदेश संसार का श्रेष्ठतम ज्ञान माना जाता हैं: नितिश यादव
आर्दश हडगहन मे श्री कृष्णा जन्मोत्सव में शामिल हुई पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं संभागीय युवा अध्यक्ष यादव समाज नितिश यादव
बालोद :गुण्डरदेही विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आर्दश हडगहन में कृष्ण जन्मोत्सव बडे ही हषोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं संभागीय युवा अध्यक्ष यादव समाज नितिश यादव मुख्य अतिथि रुप में उपस्थित रहे,अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य श्रीमति संध्या भारद्वाज ,ग्राम पंचायत सरपंच नंदकुमार ठाकुर , विषेष अथिति के रूप में भाजपा मंडल खेरथा टिनेश्वर बघेल ,पूर्व अध्यक्ष भाजपा मंडल खेरथा चेमन देशमुख ,प्रदेश अध्यक्ष मीडिया प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ पुनीत राम सेन, जिला सचिव देवांगन समाज वेदलाल देवांगन, पूर्व सरपंच मति नूतन ठाकुर ग्राम पंचायत हडगहन ,रामलाल यादव, सुरेन्द्र यादव, महेश कुमार यादव, लेखराम यादव, रुमलाल यादव,की आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नितिश यादव ने भगवान श्री कृष्ण के प्रतिमा के समक्ष आरती उताकर पुजा अर्चना किया तत्पश्चात आयोजक समिति एवं यादव समाज ने अतिथियों का स्वागत सम्मान बैच एवं प्रतिक चीन भेटकर किया गया।जिला पंचायत सदस्य नितिश यादव ने समस्त जिलेवासियों को कृष्ण जन्म उत्सव की बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संबोधित कृते हुए कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म भाद मास में कृष्ण पक्ष में अष्टमी तिथि को रात्रि में12 बजे हुआ था।श्री कृष्ण का जन्म मथुरा के कारागार में हुआ था उनके माता देवकी और पिता वासुदेव की आठवीं संतान थे।एक दिन आठवां पुत्र द्वारा वह मर जाएगा इससे बचने के लिए कंस ने देवकी और वासुदेव को मथुरा के कारागार में डाल दिया था।भगवान श्री कृष्ण का बचपन वीरता और साहस का प्रतीक है उन्होंने अनेकों राक्षसों का वध करते हुए अपने मामा कंस का वध किया और मथुरावासियों को उसके आतंक से मुत्त कर दिया। पुनीत राम सेन ने कहा कि कृष्ण का जीवन कहता है कि आप कोई भी हो संसार में आए हैं तो संघर्ष हमेशा रहेगा।मानव जीवन में आकर परमात्मा भी सांसारिक चुनौतियों से बच नही सका है श्री कृष्ण ने कभी किसी बात का शिकायत नहीं की हर परिस्थितियों को जिया और जीता ।
युद्ध भूमि पर दिया गया गीता का उपदेश संसार का श्रेष्ठतम ज्ञान माना जाता हैं। इस अवसर पर रामलाल यादव,महेश कुमार यादव, सुरेन्द्र यादव, लेखराम यादव, बेनी यादव, रुमलाल यादव,परसाराम यादव,शत्रुधन यादव,धनश्याय यादव,छबि यादव,उदेराम यादव,कौशल यादव ऐनू यादव, रेचा यादव ,टोमन यादव,टुपलाल यादव, कुंमलाल यादव ,मोहन यादव एंव सभी समाज के व ग्रामीणजन उपस्थित रहे .