बजरंग दल डौंडी लोहारा नगर इकाई का हुआ गठन

बजरंग दल डौंडी लोहारा नगर इकाई का हुआ गठन

बजरंग दल डौंडी लोहारा नगर इकाई का हुआ गठन

बजरंग दल डौंडी लोहारा नगर इकाई का हुआ गठन 


डौंडीलोहारा :- आज देर शाम को डौंडीलोहारा नगर के मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला के अध्यक्ष बलराम गुप्ता की प्रमुख उपस्थिति में बजरंग दल डौंडीलोहारा नगर इकाई का गठन किया गया जिसमें संयोजक शुभम उइके सहसंयोजक डिलेन्द्र साहू, गिरीश साहू,तिलोचन पटेल,विकास निषाद,नगर सुरक्षा प्रमुख प्रांजल कोलियारे गौ रक्षा प्रमुख विरसिंग निषाद छात्रा प्रमुख युगलकिशोर दुबे को दायित्व प्रदान किया गया नए दायित्ववान बजरंग दल के पदाधिकारीयो ने कहा कि आज हम सबको एक होकर अपने धर्म की मजबूती के लिए कार्य करने की आवश्यकता है आज बालोद जिले के अंदर गौ तस्करी धर्मांतरण के बढ़ते मामले चिंता का विषय है आने वाले समय में ऐसे गैरकानूनी हिंदू विरोधी कार्य करने वालों का जोरदार विरोध किया जाएगा वह धर्मांतरण गौ तस्करी रोकने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे ।इस अवसर पर बजरंग दल के डोमेन्द्र साहसी,मिथलेश निषाद,मोती निषाद,बलराम यादव,ओम दुबे अनिल भोई,शिवम निषाद,देवेंद्र साहू,गुलशन ठाकुर,लुकेन्द्र ठाकुर,उदय साहू सहित अन्य बजरंग दल के सदस्य उपस्थित थे। डौंडीलोहारा नगर के अंदर धर्मान्तरण के बढ़ते मामलों के चलते नगर के युवा आज हिंदू धर्म संगठन में शामिल हुए व सनातन धर्म को मजबूत करने का संकल्प लिया

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3