थाना साजा पुलिस की कार्यवाही; अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतू परिवहन करने वाले आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही करते गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया
मेघू राणा साजा।थाना साजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नम्बर पुरानी काले रंग की डिस्कवर मोटर सायकल से बरगडा से कच्चा रास्ता होते ग्राम धौराभाठा जाने वाली पक्की रोड से आज 02-03 बजे अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने लेकर जायेगा कि सूचना पर थाना साजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भरदा चौक से धौराभाटा जाने वाली पक्की सडक में स्थित वेयर हाऊस के सामने मुखबिर के बताये हुलियानुसार एक व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड कर उसका नाम पता पुछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम देवेन्द्र साहू पिता बेदूराम साहू उम्र 24 वर्ष साकिन बरगडा थाना साजा जिला बेमेतरा का रहने वाला बताया। विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी देवेन्द्र साहू के मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर दो पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजनी कुल 02 किलों मिलने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी देवेन्द्र साहू पिता बेदूराम साहू उम्र 24 वर्ष साकिन बरगडा थाना साजा जिला बेमेतरा छ0ग0 से 02 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,000 रू0 एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 20,000 रू0 कुल जुमला 40,000 रू0 की संपत्ती जप्त कर आरोपी देवेन्द्र साहू के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 21-09-2023 को गिरफ्तार किया गया जिसे दिनांक 22-09-2023 के न्यायालयीन समय में माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी साजा, सहायक उप तुलाराम देशमुख एवं अन्य थाना स्टाफ की मुख्य भूमिका रहीं।