राजीव युवा मितान क्लब ग्राम खंघारपाट अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे द्वारा 50000 की राशि का हुआ गबन

राजीव युवा मितान क्लब ग्राम खंघारपाट अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे द्वारा 50000 की राशि का हुआ गबन

राजीव युवा मितान क्लब ग्राम खंघारपाट अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे द्वारा 50000 की राशि का हुआ गबन

राजीव युवा मितान क्लब ग्राम खंघारपाट अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे द्वारा 50000 की राशि का हुआ गबन


अमन ताम्रकार, बेरला। राजीव युवा मितान क्लब ग्राम खंघारपाट में प्रथम किस्त की राशि 25000 रु. में से 24000 की राशि का आहरण कर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यों में किए जाने बाबत सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीयों के मध्य दिनाँक 22 सितंबर 2022 को सहमति बनी और प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर किए । किन्तु जैसे ही बैंक से राशि आहरित की गयी राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे द्वारा क्लब को प्राप्त राशि पर अपना एकाधिकार जताते हुए अपने हिसाब से व्यय किया गया क्लब के सचिव विकास कश्यप, कोषाध्यक्ष राजेश निषाद एवं अन्य सदस्यों द्वारा किसी प्रकार की कोई सहमति नही प्राप्त की गयी । शेष एक हजार रु. की राशि को दिनाँक 22 दिसम्बर 2022 को आहरित करने हेतु प्रस्ताव लिखा गया । जिसके पश्चात् क्लब के सचिव विकास कश्यप एवं कोषाध्यक्ष राजेश निषाद सहित सभी सदस्यों ने कई बार बैठक के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि 25000 रु. का व्यय किस प्रकार किया गया इस बात को राजीव युवा मितान क्लब ग्राम खंघारपाट अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे से जानने की बहुत कोशिश की किन्तु अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे द्वारा प्रथम किस्त की राशि का व्यय किस प्रकार किया गया इस बात की कोई जानकारी समिति के किसी भी सदस्य को नही दी गयी । तब उक्त मामले की जाँच को लेकर क्लब के सभी सदस्यों ने 15 फ़रवरी 2023 को नगर पंचायत बेरला में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा को ज्ञापन भी सौंपा जहाँ विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा उक्त मामले की जाँच कार्यवाही हेतु सभी सदस्यों को आश्वासन भी प्राप्त हुआ । 
किन्तु काफ़ी दिनों बाद ज़ब प्रथम किस्त की राशि का किस प्रकार व्यय किया गया इसकी कोई जानकारी नही मिली तब दिनाँक 4 मई 2023 को बेरला एस.डी. एम. को भी उक्त मामले की जाँच हेतु समस्त सदस्यों द्वारा ज्ञापन दिया गया । किन्तु उक्त मामले पर काफ़ी दिनों बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई प्रथम किस्त की राशि 25000 का किस प्रकार व्यय किया गया इस बात की कोई जानकारी क्लब के सचिव विकास कश्यप एवं कोषाध्यक्ष राजेश निषाद सहित अन्य सदस्यों को नही मिल पायी । दिनाँक 25 सितंबर 2023 को राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत खंघारपाट के अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे, सचिव विकास कश्यप, कोषाध्यक्ष राजेश निषाद, सहित अन्य सदस्यों की सहमति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि द्वितीय किस्त की राशि को गणेश पक्ष के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु आहरित कर व्यय किया जाना है । क्लब के सचिव विकास कश्यप ने उक्त मामले पर जानकारी दी कि प्रस्ताव पर सभी की सहमति होने के पश्चात बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा बेरला में राजीव युवा मितान क्लब ग्राम खंघारपाट के खाते से संचालित चेक पर कोषाध्यक्ष राजेश निषाद एवं अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे ने हस्ताक्षर किया जिसके पश्चात सचिव विकास कश्यप एवं अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे दोनों 25 सितंबर को ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा बेरला पहुँचे जहाँ 25000 राशि आहारित कर नगद प्राप्त की गयी जो कि अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे के हाथों में था । बेरला से अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे एवं सचिव विकास कश्यप शाम 6 बजे महेश्वर देशलहरे के घर पहुँचे जहाँ सचिव विकास कश्यप ने ग्राम बोहारडीह में गणेशोत्सव समिति को लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान करने हेतु अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे से 15000 की राशि देने की बात कही किन्तु महेश्वर देशलहरे ने राशि प्रदान करने से इनकार करते हुए शाम 7 बजे कहा कि अभी रात हो चूकी है आप कल सुबह कोषाध्यक्ष के साथ आइयेगा उसके सामने लिखा पढ़ी करने के पश्चात् ही नगद 15000 मै आपको दे सकूँगा । गणेशोत्स्व समिति ग्राम बोहारडीह द्वारा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 26 सितंबर को ही होना तय हो चूका था जिसे ध्यान में रखते हुए क्लब के सचिव विकास कश्यप एवं कोषाध्यक्ष राजेश निषाद सुबह तकरीबन 7 बजे क्लब के अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे के पास पहुँचे किन्तु अध्यक्ष का जवाब आया कि उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेशोत्स्व समिति का अपना कार्यक्रम है मै इसमें कोई सहयोग नही करना चाहता हूँ । जिसके बाद सबूत स्वरूप लिखा पढ़ी की बात तक हुई जिस पर भी क्लब के सचिव विकास कश्यप एवं कोषाध्यक्ष राजेश निषाद दोनों तैयार हो गए किन्तु नगद प्रदान करने हेतु लिखा पढ़ी पर जैसे ही सचिव विकास कश्यप दिनांक लिखकर हस्ताक्षर करने वाले थे उसी वक्त राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे के पिता महेन्द्र देशलहरे ने यह कहते हुए कॉपी विकास कश्यप के हाथों से छीन लिया कि बहुत होशियारी मार लिए कोई पैसा वैसा नही मिलेगा भगो यहाँ से दोबारा घर पर मत आना अंततः नगद राशि 25000 में से ग्राम बोहारडीह गणेशोत्स्व समिति में सहयोग प्रदान करने हेतु मितान क्लब के सचिव विकास कश्यप एवं कोषाध्यक्ष राजेश निषाद को 1 रु. तक राजीव युवा मितान क्लब ग्राम खंघारपाट के अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे द्वारा नही दी गयी । दिनाँक 26 सितंबर की शाम को ग्राम पंचायत खंघारपाट में सामुदायिक भवन के लोकार्पण हेतु, तथा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम खंघारपाट पहुँचे जहाँ उक्त मामले की मौखिक शिकायत राजीव युवा मितान क्लब ग्राम खंघारपाट के सदस्यों ने विधायक आशीष छाबड़ा से की जिस पर उन्हें आश्वासन प्राप्त हुआ । दिनांक 27 सितंबर को राजीव युवा मितान क्लब ग्राम खंघारपाट के सचिव विकास कश्यप ने सुबह तात्कालिक बैठक बुलाई जिसमें 11 सदस्यों की उपस्थिति रही जबकि क्लब के अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे अनुपस्थित रहें उन्हें बुलाने क्लब के सदस्य उनके घर तक भी गए जहाँ उन्होंने विकास कश्यप को16000 रू. की नगद राशि दे चूका हूँ यह आरोप क्लब के सचिव विकास कश्यप पर लगाया साथ ही उसने कहा कि मै अब बैठक में नही आऊंगा मेरे पास पैसे नही है । क्लब के उपस्थित 11 सदस्य अध्यक्ष का इंतजार करते रहे किन्तु वह बैठक में नही आया । उक्त मामले की जानकारी मोबाइल फोन के माध्यम से कंडरका चौकी को दी गयी जहाँ से कुछ देर पश्चात कंडरका चौकी से 2 पुलिस अफसर ग्राम खंघारपाट पंचायत भवन भवन पहुँचे जहाँ क्लब के सदस्य उपस्थित भी थे । ग्राम खंघारपाट कोतवाल चंदेशवरी मानिकपुरी के माध्यम से क्लब के अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे को पुनः बुलाने को कहा गया किन्तु बुलाने पर भी अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे नही आया और उनके पिता जी ने कहा की जाओ पुलिस अफसरों को कह दो की हम नही आ रहें हैं । तब पुलिस अफसर खुद ही राजीव मितान क्लब अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे के घर बुलाने गए जहाँ अध्यक्ष एवं उसके पिता जी ने कहा कि हम यहाँ पंचायत में क्या करेंगे आप चलिए हम कंडरका चौकी आते हैं । इसके पश्चात् राजीव युवा मितान क्लब ग्राम खंघारपाट के सभी सदस्य भी कंडरका चौकी गए । जहाँ कंडरका चौकी वालों द्वारा अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे एवं उनके पिता महेंद्र देशलहरे से मौखिक रुप में पूछताछ की गयी जहाँ अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे ने इसलिए बात को स्वीकार किया की उसके पास 25000 की राशि जो कि दिनाँक 25 सितंबर को आहारित की गयी थी वह नगद के रुप में हैं । कंडरका चौकी टीआई द्वारा उक्त मामले पर अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे को कहा गया कि क्लब के सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव लिखा जाएगा तथा दिनाँक 26 सितंबर को ग्राम खंघारपाट एवं बोहारडीह में जो कार्यक्रम हुआ उसकी बकाया राशि का रसीद आपको दिया जाएगा और आप पैसा देवें अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे तथा क्लब कर सभी सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति जतायी किन्तु कंडरका चौकी से वापस आने के पश्चात् ग्राम पंचायत खंघारपाट के पंचायत भवन में राजीव युवा मितान क्लब ग्राम खंघारपाट के समस्त सदस्य इंतजार करते रहे किन्तु अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे पंचायत नही आया । तब उसे पुनः मोबाईल फोन के माध्यम से पंचायत आने को कहा गया अध्यक्ष कुछ देर पश्चात पंचायत भवन पहुंचा । 

सभी सदस्यों की सहमति से प्रस्ताव लिखा जा चूका था किन्तु ग्राम खंघारपाट एवं ग्राम बोहारडीह में दिनांक 26 सितंबर को हुए कार्यक्रम की बकाया रसीद क्लब के सचिव विकास कश्यप एवं क्लब के कोषाध्यक्ष राजेश निषाद ने अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे तथा सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की, किन्तु सभी सदस्यों की सहमति के पश्चात् भी अध्यक्ष ने द्वितीय किस्त की राशि 25000 जो कि आहारित की जा चूकी थी उस पर पुनः अपना एकाधिकार जताते हुए देने से इनकार कर दिया । जिस पर क्लब के सभी सदस्यों ने आपत्ति जतायी किन्तु अभी तक अध्यक्ष महेश्वर देशलहरे पर कोई कार्यवाही नही हुई है ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3