समाज का ध्रुव तारा ... पुनीत राम चौहान समाज का पहरेदार सशक्त हस्ताक्षर ...
सारंगढ़। छ्त्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति के अंतर्गत 44 जातियां आती हैं जो शहर से लेकर सुदूर अंचल तक निवासरत हैं । छ्त्तीसगढ़ में 90 विधानसभा में 10 विधानसभा में इन जातियों के लिए आरक्षण है जो अपने आरक्षण के आधार से ही गांव के सरकार से लेकर विधानसभा तक कि सफर तय करते हैं और अपनी समाज के लिए सड़क तक कि लड़ाई में अंतिम ब्यक्ति के लिए खड़े रहते हैं । भारत में दो ऐसे पार्टी हैं जिन पर आम आदमी विश्वास करता है और ये दो पार्टी लोकतन्त्र को मजबूती के लिए चुनाव में हिस्सा लेता है वही क्षेत्रिय पार्टी भी इन दो पार्टियों से आमने सामने की लड़ाई में पीछे नहीं रहते हैं । सारंगढ़ विधानसभा में चौहान समाज का पूर्व से ही दखल है नान्हू दाई चौहान यहां से विधायक रहे हैं वहीं 1985 में पुरी राम चौहान ने निर्दलीय विधायक के रूप में अपना छाप छोड़ चुके हैं । भाजपा में इस वर्ष पिछले कुछ दिनों से चौहान समाज पार्टी के टिकिट के लिए अपनी बात संगठन के अपने आला लोगों तक लेकर पहुंच रहे हैं जिसमें प्रमुख रूप से ऐसे शख्स का नाम सामने आया है जो लंबे समय से पार्टी में रहकर काम कर रहा है ।जिसके नाम को चौहान समाज आगे लाना चाहती है सारंगढ़ विधानसभा के बरमकेला विकास खंड के छोटे गांव बेंगची का रहने वाला है पुनीत राम चौहान जो गांव में भी रहकर अपनी शिक्षा से निपुर्ण हैं ।उनकी सामाजिक राजनीतिक की बात की जाय तो वे जनपद के सदस्य भी रहे हैं और भाजपा में सक्रिय रहे हैं उनकी सक्रियता से उन्हें अनुसूचित जाति आयोग में सदस्य भी बनाया गया था ।चौहान समाज के लिए ध्रुव तारा है और समाज चौहान अपनी पहरेदार के रूप में देख रही है ।
पुनीत राम चौहान की राजनैतिक -सामाजिक पृष्ठभूमि - की बात करें तो सन् 1999-2004 तक जनपद सदस्य, जनपद पंचायत बरमकेला में रहे वही सन् 2000-2003 तक अध्यक्ष अनु. जाति मोर्चा, भाजपा मण्डल वरमकेला में पहचान दिलाई और
सन् 2010 में महामंत्री भाजपा मण्डल बरमकेला के रहे । अक्टूबर 2013 से 2016 तक सदस्य छ.ग. राज्य अनु जाति आयोग के सदस्य के रूप में पूरे छ्त्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते रहे । वही अपने समाज के प्रदेश महासचिव, छ.ग.गांड़ा सामाज व
जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला - रायगढ़ छ.ग. की जिम्मेदारी सम्हाले रहे । वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ.ग.के पद पर रहते हुए पार्टी के लिए काम कर रहे हैं सरकार की योजनओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को लाभ लेने के लिए प्रेरित करना उनका मुख्य धेय रहा है सरकार के पक्ष में मतदान करने जनमत संग्रह का प्रयास ये सभी काम में पुनीत राम चौहान का चेहरा पार्टी से छुपी नहीं है ।वहीं सामाजिक जागृति लाने एवं जनहित के कार्यों में प्रत्येक वर्ष विविध कार्यक्रम कराते रहे हैं जैसे निर्धन सामुहिक विवाह एवं गंधर्व कला सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन कर विवधि विधाओं के कलाकारों को प्रोत्साहित करना। प्राथमिक चिकित्सा सेवा प्रदान करना ।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचारों को जन-जन कर पहुँचाकर लोगों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना | शिक्षित युवाओं के लिए कैरियार काउन्सलिंग का आयोजन कर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए प्रेरित करना।
क्षेत्र में पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत करना। उनके कार्य के विशेष पल रहे हैं । आज उनकी चर्चा फिर एक बार समाज में हो रही है और भाजपा से अपनी दावेदारी की बात रख रहे हैं ।कहीं न कहीं चौहान समाज पुनीत राम चौहान में अपनी उम्मीद देख रहे हैं और समाज में उनकी पकड़ को लेकर लोग लोहा मनवा रहे हैं । पुनीत राम चौहान की चर्चा से सारंगढ़ की राजनीति में पार्टी में नई उम्मीद जगी है ऐसा लोगों का मानना है । आखिर क्या भाजपा चौहान समाज पर विश्वास के साथ खड़े हो पायेगी ?