तिल्दा नेवरा। कुन्दरू संकुल में आयोजित हुआ जोन स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत TLM प्रदर्शनी
संकुल केंद्र कुन्दरू के पूर्व माध्यमिक शाला कुन्दरू परिसर में जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मेले का आयोजन हुवा जिसमें संकुल केंद्र किरना,निनवा,व कुन्दरू के शिक्षकों ने भाग लिया,शिक्षको ने शून्य निवेश पर आधारित अनुपयोगी सामग्रियों(कबाड़ से जुगाड़) से स्कूली छात्रों को शिक्षा सुगम कराने के उद्देश्य से विभिन्न गणित,विज्ञान व टेक्नोलॉजी पर आधारित शिक्षण अधिगम सामग्रियों का स्वतः निर्माण कर उसकी उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी।वैसे तो सभी शिक्षकों की तैयारिया उत्कृष्ट थी,किंतु प्रतियोगिता होने के कारण कुछ टी एल एम सामग्रियों का चयन ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया किया जिसमें प्राथमिक विभाग से श्रीमती सरोजनी साहू,प्राथमिक शाला जलसों ने प्रथम स्थान,तथा श्रीमती प्रतिभा वर्मा,नवीन प्राथमिक शाला किरना भाटापारा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक स्तर पर निर्मल साहू मिडिल स्कूल निनवा ने प्रथम स्थान व श्रीमती कल्याणी खिचरिया मिडिल स्कूल कुन्दरू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। TLM प्रदर्शनी के निर्णायक के रूप में श्रीमती कुसुमलता साहू व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल किरना,व श्रीमती जय कश्यप व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल कुन्दरू ने महती भूमिका अदा की। आज के कार्यक्रम में संकुल कुन्दरू के प्रभारी संकुल प्राचार्य युधिष्ठिर नायक,प्रधान पाठक द्वय रमेश वर्मा, ईश्वरी प्रसाद वर्मा, संकुल समन्वयक पुनाराम वर्मा, नरोत्तम ध्रुव, गिरवर सोनी व तीनो संकुल के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रही।