तिल्दा नेवरा: धरसिंवा थाना क्षेत्र में 5 वर्ष की बच्ची के साथ नाबालिग ने किया दुष्कर्म, भाजपा महिला मोर्चा ने घेरा थाना।
गुरुवार को धरसीवां थाना क्षेत्र में एक 5 वर्ष की बच्ची से एक 12 वर्ष के नाबालिग लड़के ने दुष्कर्म किया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार लहूलुहान हालत में बच्ची को लेकर थाना पहुंचे जहां पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन बच्ची को अस्पताल नहीं भेजा गया, लहूलुहान हालत में बच्ची अपने परिजनों के साथ घंटो थाना में तड़पती रही। बताया गया कि एंबुलेंस नहीं आई जिसके चलते घंटो बच्ची दर्द से कराहते अपने परिजनों के साथ थाना में ही रही। बाद में परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश के बाद धरसीवां पुलिस ने घंटो बाद बच्ची को अपने वाहन में उपचार हेतु मेकहारा रायपुर अस्पताल लेकर गई।
वहीं घटना के बाद आज भाजपा महिला मोर्चा व ग्रामीणों द्वारा धरसिंवा थाना का घेराव किया गया है, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की का रही है।
पुलिस ने अपचारी नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इलाज के अभाव में घंटो तड़पती बच्ची को पुलिस तुरंत अस्पताल नहीं ले गई जिसके चलते छेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है।
साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
वही अभी दोपहर में भाजपाई व ग्रामीण रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे मार्ग पर बैठ गए है जिससे रोड बाधित हो गई है।
श्री दिलीप वर्मा जी की खबर