तिल्दा नेवरा। वेदराम की अगुवाई मे सेना हो रही तैयार क्षेत्र मे गूंज रहा अबकी बार बीजेपी सरकार
आज समोदा मंडल में बीजेपी के कर्मठ तथा सक्रिय नेता और विधानसभा आरंग के प्रबल दावेदार वेदराम मनहरे प्रदेश नशामुक्ति अध्यक्ष तथा टिकेश्वर मनहरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा के नेतृत्व में घर घर संपर्क एवम आरोप पत्र घर घर जाकर वितरण किया गया जिसका उद्देश्य हमारे प्रदेश के भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के पांच वर्ष के भ्र्ष्टाचार का लिस्ट तैयार किया गया है जिसे आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है इसके अंतर्गत मुख्य रूप से गोबर से लेकर psc घोटाला का ब्यौरा दिया गया है वर्तमान मे केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रचार के लिए मुख्यमंत्री के नाम से चुनावी झुनझुना बजा रही है जिसका पुरजोर विरोध भी किया जा रहा है और यह जनता सब जानती है की जो सरकार चार वर्ष तक बैठी रही वो अचानक आवास योजना क्यों देने लग गयी इनके ऐसे कार्य से क्षेत्र के लोग बहुत आक्रोषित है तथा इस सरकार से निजात पाना चाहते है इसे उखाड़ फेकने के लिए तैयार है
जिसमे बनरसी के मां बगझुला मंदिर में कार्यक्रम के दौरान प्रभावित होकर 25 युवा आज भाजपा मे प्रवेश हुआ और यहां सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित युवा कार्यकर्ताओ द्वारा पूजा अर्चना कर प्रदेश को इस भ्र्ष्टाचार तथा झूठे सरकार से निजात देने की मांग की गयी और इसके पश्चात यात्रा की शुरुवात किया गया। घर घर संपर्क यात्रा में आज दिनांक 26/09/23 को बनरसी,रानीसागार , चपरीद एवम समोदा में संपर्क किया गया। सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ क्रांतिकारी कार्यकर्ताओ ने आवाज बुलंद किया तथा क्षेत्र मे बीजेपी प्रत्याशी के रूप मे वेदराम मनहरे को टिकट देने की मांग की आपको ज्ञात हो की यह परिवर्तन यात्रा निरंतर 27 सितंबर तक चलेगा क्षेत्र की जनता इनके कुशासन से त्रस्त हो चुकी है और एकाएक ही बीजेपी पार्टी की नारा बदलबो बदलबो ये दारी कांग्रेस के सरकार ला बदलबो , का पुरजोर साथ दे रही है।