रायपुर से रवाना हुआ BJP का रथ: प्रदेश प्रभारी माथुर-जामवल ने की पूजा; 12 को दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा, शाह दिखाएंगे हरी झंडी-नितेश वर्मा मीडिया प्रभारी, परिवर्तन यात्रा

रायपुर से रवाना हुआ BJP का रथ: प्रदेश प्रभारी माथुर-जामवल ने की पूजा; 12 को दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा, शाह दिखाएंगे हरी झंडी-नितेश वर्मा मीडिया प्रभारी, परिवर्तन यात्रा

रायपुर से रवाना हुआ BJP का रथ: प्रदेश प्रभारी माथुर-जामवल ने की पूजा; 12 को दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा, शाह दिखाएंगे हरी झंडी-नितेश वर्मा मीडिया प्रभारी, परिवर्तन यात्रा

रायपुर से रवाना हुआ BJP का रथ: प्रदेश प्रभारी माथुर-जामवल ने की पूजा; 12 को दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा, शाह दिखाएंगे हरी झंडी-नितेश वर्मा मीडिया प्रभारी, परिवर्तन यात्रा


12 को दंतेवाड़ा और 16 सितंबर को जशपुर से शुरू होने वाली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के लिए रथ आज रायपुर से जय श्रीराम और बदलबो-बदलबो, भ्रष्टाचारी सरकार बदलबो के जयघोष के साथ रवाना हुआ। इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय से मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना कर रथ को रवाना किया।

रथ पूरी तरह से हाईटेक सुविधाओं से लैस है। रथ के साथ एलईडी स्क्रीन वाले प्रचार वाहन भी तैयार किए गए हैं। यात्रा के दौरान आमजन से सीधे संवाद के लिहाज से सामने की ओर एक खुली जगह बनाई गई है, जहां पर यात्रा में चलने वाले पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और अन्य नेता खड़े होकर जनता से संवाद कर सकते हैं।




रथ पर लगे पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सरोज पांडेय, लता उसेंडी की फोटो है। 

श्री नितेश वर्मा जी की खबर



Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3