शिव धाम कौड़िया जिला दुर्ग में होने वाली शिव महापुराण कथा में श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के कार्यकर्ता देंगे सेवा

शिव धाम कौड़िया जिला दुर्ग में होने वाली शिव महापुराण कथा में श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के कार्यकर्ता देंगे सेवा

शिव धाम कौड़िया जिला दुर्ग में होने वाली शिव महापुराण कथा में श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के कार्यकर्ता देंगे सेवा

शिव धाम कौड़िया जिला दुर्ग में होने वाली शिव महापुराण कथा में श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के कार्यकर्ता देंगे सेवा 


छत्तीसगढ़ के प्रमुख संत श्री राम बालक दास जी महात्यागी आज शिव धाम कौड़िया जिला दुर्ग में शिव पुराण कथा स्थल भूमि पूजन करने पहुंचे ,आगामी 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक भूफोड़ महादेव मंदिर समिति कोडीया के द्वारा यहां पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले का शिव पुराण कथा आयोजन किया गया है इस आयोजन में आयोजन समिति ने संरक्षक के रूप में संत श्री राम बालक दास जी को भूमि पूजन हेतु आमंत्रित किया 

इस आवश्यक पर दुर्ग, बेमेतरा ,कवर्धा, खैरागढ़ समेत कई जिला के श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम से जुड़े हुए भक्तों ने और क्षेत्रीय जनता ने उपस्थिति दी भूमि पूजन के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए संत श्री राम बालक दास जी ने बताया कि 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कोडीया के शिव कथा में वह स्वयं उपस्थित रहेंगे एवं पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के कार्यकर्ता महिला पुरुष शिव कथा में सेवा प्रदान करेंगे 

विगत दिनों बालोद में हुई शिव कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी पाटेश्वर धाम आने वाले थे लेकिन बालोद जिला प्रशासन ने उन्हें नहीं आने दिया इस बार 7 से 13 अक्टूबर के मध्य में पंडित प्रदीप मिश्रा जी छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम दर्शन हेतु पधारेंगे 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3