बीएसपी टाउनशिप में गाजर घास और गंदगी की भरमार, डेंगू से पीड़ित हो रहे टाउनशिप वासी, तत्काल साफ सफाई करवायें बीएसपी प्रबंधन: मुश्ताक अहमद

बीएसपी टाउनशिप में गाजर घास और गंदगी की भरमार, डेंगू से पीड़ित हो रहे टाउनशिप वासी, तत्काल साफ सफाई करवायें बीएसपी प्रबंधन: मुश्ताक अहमद

बीएसपी टाउनशिप में गाजर घास और गंदगी की भरमार, डेंगू से पीड़ित हो रहे टाउनशिप वासी, तत्काल साफ सफाई करवायें बीएसपी प्रबंधन: मुश्ताक अहमद

बीएसपी टाउनशिप में गाजर घास और गंदगी की भरमार, डेंगू से पीड़ित हो रहे टाउनशिप वासी, तत्काल साफ सफाई करवायें बीएसपी प्रबंधन: मुश्ताक अहमद

खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने उप महाप्रबंधक,नगर प्रशासन विभाग टाऊनशीप, आई.ओ.सी. राजहरा भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई को ज्ञापन सौंपकर राजहरा टाउनशिप में चारो ओर उग आये गाजर घास एवं फैली हुई गंदगी की सफाई कराने की मांग की है। मुश्ताक अहमद ने बताया कि संघ ने ज्ञापन सौंपकर नगर प्रशासन विभाग को बताया कि आज की स्थिति में सम्पूर्ण राजहरा टाउनशीप गाजर घास एवं गंदगी से पट गया है। बी.एस.पी.प्रबंधन की तरफ से साफ सफाई की ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे पूरे टाउनशिप क्षेत्र में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बीएसपी कर्मचारी एवं उनका परिवार भारी गंदगी के बीच रहने को मजबूर है।

टाउनशिप क्षेत्र की सभी सड़कों के किनारे व बीचोबीच काफी बड़े बड़े गडढे बन गये हैं जहाँ बरसात का पानी भर जाता है, जिससे राहगिरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि वाहनों की टायर से गडढे का पानी उछल कर लोगों के उपर आता है। इस प्रकार की समस्या से स्कूली बच्चे काफी परेशान है। साथ ही टाउनशिप क्षेत्र में गडढ़ों में भी बरसात का पानी भरा हुआ है, उनके निकलने के लिए व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे मच्छरों की भरमार हो गई है, टाउनशिप में लोगों को डेंगू हो रहा है, मगर नगर प्रशासन विभाग मौन धारण किये हुए हैं आज डेंगू से लोग पीड़ित हैं रहे हैं। पहले गडढ़ो में दवा का छिड़काव किया जाता था, जिसे बंद कर दिया गया है, इस वजह से भी मच्छरों का प्रकोप और ज्यादा हो गया है। बीएसपी प्रबंधन द्वारा पीएचई विभाग को ही बंद कर दिया गया है बीएसपी धीरे धीरे अपनी जिम्मेदारी से किनारा करने में लगीं हुई है उसका सारा ध्यान सिर्फ उत्पादन करने में लगा हुआ है मगर बीएसपी प्रबंधन यह भूल चुका है कि बीएसपी टाउनशिप में जो कर्मचारी रहते हैं अगर उनके स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो उससे आपका उत्पादन भी प्रभावित होगा। इसलिए कम से कम बीएसपी प्रबंधन अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए ही टाउनशिप में निवासरत कर्मचारियों को साफ सुथरी व्यवस्था उपलब्ध कराये।

टाउनशिप के सभी नालियों की सफाई बरसात के पूर्व कराने के लिए युनियन द्वारा मौखिक रूप से बहुत बार कहा गया था, किन्तु इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे सम्पूर्ण टाउनशिप की नालियां बदबू व गंदगी से भर गई है। टाउनशिप के सभी क्षेत्रों में आवारा पशुओं की भरमार रहती है, बीच चौक चौराहों में पशु बैठे रहते हैं, जिससे आने जाने वालों को काफी असुविधा होती है
कई बार नाईट शिफ्ट ड्युटी आने जाने वालों को दुर्घटना का सामना करना पड़ा है। फिर भी नगर प्रशासन विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

पूर्व में टाउनशिप की साफ सफाई के लिए बी.एस.पी. द्वारा ठेका निकाला जाता है, जिसमें ठेका श्रमिक टाउनशिप की साफ सफाई का कार्य एवं कचरा उठाते थे, जिसे विगत वर्षों से पूरी तरह बंद कर दिया गया है, इसलिए गंदगी ज्यादा हो गई है। इसलिए संघ की मांग है कि बी.एस.पी. द्वारा पूर्व की भांति सम्पूर्ण टाउनशिप की साफ सफाई के ठेका निकाला जाये।

मुश्ताक अहमद ने आगे कहा कि संघ ने बीएसपी प्रबंधन से मांग किया है कि उपरोक्त सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाये और भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दिये गये स्लोगन भिलाई देश की शान है और राजहरा भिलाई की जान है, इस कहावत को चरितार्थ करने के लिए नगर प्रशासन विभाग अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करें जिससे राजहरा टाउनशिप में निवासरत बी.एस.पी. कर्मचारी एवं उनका परिवार सुरक्षित एवं स्वस्थ रह सकें और जिस तरह बी.एस.पी. प्रबंधन खदानों में उत्पादन के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करके रखती है, उसी तरह टाउनशिप की साफ सफाई के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाये। और जिम्मेदारी तय की जाये। आने वाला समय त्यौहारों का है इसलिए तत्काल बीएसपी प्रबंधन टाउनशिप को गाजर घास और गंदगी से मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।अन्यथा संघ कड़ी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीएसपी प्रबंधन की होगी।

मुस्ताक अहमद जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3