थाना कोमाखान जिला महासमुन्द् की कार्यवाही 20 लीटर अवैध शराब उड़ीसा जेब्रा छाप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
आरोपी - प्रमोद बघेल पिता अनूप बघेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम कुलिया बाधा हाल वार्ड नंबर 9 खरियार रोड थाना खरियार रोड जिला नुवापारा (उड़ीसा ) 100 पाउच(20लीटर )जेब्रा छाप उड़ीसा राज्य निर्मित देशी महुआ शराब के साथ पकडाया
मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम बोईरगांव तालाब के पास एक व्यक्ति हरे रंग की प्लास्टिक की बोरी में पाउच शराब रखकर विक्रय के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है कि सूचना तस्दीक़ी हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर हुलिया के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े गवाहों के समक्ष नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रमोद बघेल पिता अनूप बघेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम कुलिया बाधा थाना खरियार रोड जिला नुवापारा का निवासी होना बताया! संदेही के तलाशी लेने के संबंध में सहमति लेकर पंचनामा तैयार कर संदेही के पास रखे एक हरे रंग की प्लास्टिक की मे 100 पाउच जेबरा उड़ीसा राज्य निर्मित देशी महुआ शराब जुमला 20 लीटर (20000ml ) कीमती 5000 रूपये रखे मिलने पर बरामद करके पंचनामा तैयार किया गया! संदेही को उक्त शराब रखने के संबंध में धारा 91 जा. फो. का नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया बाद उक्त शराब को गवाहों के समक्ष सील बंद कर कब्जा पुलिस में लिया गया अपराधी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से थाना कोमाखान के अपराध क्रमांक 99/2023 आबकारी एक्ट में आरोपी को दिनांक 03/09/2023 के 19:50 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया!
संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक रामावतार पटेल, सउनि. शिव प्रसाद सिंह, आरक्षक कृष्णा पटेल, पंचराम जांगड़े का विशेष योगदान रहा!
हेमसागर यादव जी की खबर