विषय-कबाड़ से जुगाड़ के तहत गणित-विज्ञान विषय आधारित मॉडल की प्रतियोगिता सम्पन्न
आदिवासी अंचल डौंडी के शैक्षिक संकुल स्त्रोत केंद्र पटेली में शनिवार को संकुल स्तरीय समस्त प्राथमिक -पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षको-बच्चो द्वारा निर्मित टी एल एम सामग्री की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे संकुल के समस्त पाँच प्राथमिक एवं दो माध्यमिक शालाओं ने सहभागिता प्रदान किये।
इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कबाड़ से जुगाड़ के तहत गणित एवं विज्ञान विषय आधारित सामग्री का प्रदर्शन किया गया। जिसका आंकलन संकुल प्रभारी सह प्राचार्य श्री जे एल भुआर्य वरिष्ठ व्याख्याता बी एल साहू व्याख्याता डी के साहू संकुल समन्वयक बसन्तमणी साहू ने किया। जिसमें माध्यमिक स्तर में पूर्व माध्यमिक शाला पचेड़ा प्राथमिक स्तर में- प्राथमिक शाला पेंड्री उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किये।
ततपश्चात उद्बोधन में प्राचार्य जे एल भुआर्य ने टी एल एम सामग्री का विषय आधारित नियमित उपयोगिता को विस्तृत रूप से बताए-एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। संकुल समन्वयक बसन्तमणी साहू ने बताया संकुल स्तर में चयनित विद्यालयों के मॉडल की प्रदर्शनी ब्लॉक स्तर के कार्यशाला में किया जावेगा।
आज के सफल कार्यक्रम में बी आर सी एस एन शर्मा, बीईओ जे एस भारद्वाज का मार्गदर्शन एवं प्रधान पाठक सन्ध्या कुलदीप, शिक्षक-बसंत कुमार तारम, सोमेश्वर देव् कोर्राम, नकुल राम अलेन्द्र, ललित कुमार ठाकुर,विजय कुमार साहू,डा. सुरेश ठावरे,त्रिवेणी चौरका, आसिम भुसाखरे, उषा काँगे एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे।