तिल्दा नेवरा।भाजपा की परिवर्तन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
आरंग विधानसभा में परिवर्तन जरूर होगा- वेदराम मनहरे
परिवर्तन यात्रा पर बोले वेदराम मनहरे, पूरे छत्तीसगढ़ सहित आरंग में परिवर्तन जरूर होगा
आरंग। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी कि द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाला जा रहा है ,इसी कड़ी में परिवर्तन यात्रा का रथ आज आरंग विधानसभा के आरंग नगर में पहुचा।
नगर के वार्ड नंबर 17 ओड़का से भाजयुमो के नेतृत्व में बाइक रैली के माध्यम से नगर में प्रवेश किया, परिवर्तन के आगाज को लेकर पूरे विधानसभा की जनता आरंग में उमड़ पड़ा, जगह जगह विभिन्न समाज व संगठनों द्वारा पुष्प से स्वागत किया गया।भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे के नेतृत्व में परिवर्तन रथ में सवार अतिथियों का बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । नगर के हाईस्कूल मैदान में पूरे विधानसभा से आये विशाल जनसमूह को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए अउ नही सहिबो ,बदल के रहिबो के नारा के साथ इस भ्रष्ट भूपेश की कांग्रेस सरकार को परिवर्तन करने आव्हान अपील व निवेदन करते हुए आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में सहयोग प्रदान करने की बात कही। जनसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष सरकार भी उपस्थित रहे ।
पार्टी द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र बनाने , किसानों की उन्नत्ति ,समृद्धि व मजबूती के दिशा में कार्य करने की दृष्टि से किसान मोर्चा के तरफ से श्री मनहरे जी ,संतोष राकेश जी नेतृत्व में हल (नांगर) भेट कर व खुमरी पहनाकर अभिनंदन किया , श्री मनहरे ने स्थानीय विधायक व मंत्री शिवकुमार डहरिया के भ्रष्टाचार , भय,आतंक, व क्षेत्र में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ सहित आरंग विधानसभा में इस बार परिवर्तन जरूर होगा।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार, अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष, गौरी शंकर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष विधानसभा, सुनील सोनी सांसद, शिवरतन शर्मा विधायक, गुरु खुशवंत साहेब, महेश गागडा़ पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, चंद्रशेखर साहू पूर्व विधायक, अनिल पांडे, के के भारद्वाज, राजेंद्र चंद्राकर, डॉ संदीप जैन, विमल चोपड़ा संजय ढीढी, श्याम नारंग, किरण बघेल, गोविंद वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, नंद साहू, अभिषेक राजा तंबोली, फडेन्द्र वर्मा, अनिल सोनवानी, देवराज जांगड़े, देवनाथ साहू, चमन लाल साहू, नमित यादव, विश्व दीपक बघेल, पीला राम निषाद, गजेंद्र वर्मा व पूरे आरंग विधानसभा के देवतुल्य जनता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।