वार्ड नंबर 2 की पार्षद सुश्री ममता नेताम ने गणेश विसर्जन के समय हो रही ही लापरवाही एवं अभद्र व्यवहार तथा सुरक्षा के लिए अनुविभागीय अधिकारी को को सौंपा ज्ञापन

वार्ड नंबर 2 की पार्षद सुश्री ममता नेताम ने गणेश विसर्जन के समय हो रही ही लापरवाही एवं अभद्र व्यवहार तथा सुरक्षा के लिए अनुविभागीय अधिकारी को को सौंपा ज्ञापन

वार्ड नंबर 2 की पार्षद सुश्री ममता नेताम ने गणेश विसर्जन के समय हो रही ही लापरवाही एवं अभद्र व्यवहार तथा सुरक्षा के लिए अनुविभागीय अधिकारी को को सौंपा ज्ञापन

वार्ड नंबर 2 की पार्षद सुश्री ममता नेताम ने गणेश विसर्जन के समय हो रही ही लापरवाही एवं अभद्र व्यवहार तथा सुरक्षा के लिए अनुविभागीय अधिकारी को को सौंपा ज्ञापन 


ज्ञापन में कहा गया है कि दल्ली राजहरा के विभिन्न वार्डों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है l बुधवार को हवन के साथ ही विसर्जन का कार्यक्रम चालू हो जाएगा अधिकतर गणेश का विसर्जन के लिए वार्ड नंबर एक और दो के मध्य स्थित राजहरा बाबा तालाब में लाया जाता है l कई बार देखा गया है कि मध्य रात्रि के बाद भी विसर्जन होता रहता है l जिसमें मोहल्ले वासियों के मध्य असंतोष व्याप्त है l गणेश भगवानों के विसर्जन के लिए लाने वाले समिति के सदस्य लोग शराब के नशे में तेज आवाज में अभद्र गानों के साथ डीजे बजाते और डांस करते हुए आते हैं l साथ एक दूसरे को गाली गलौज भी करते रहते हैं l नौबत मारपीट तक आ जाती है l इससे मोहल्ले में कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है l पार्षद ने शांति बनाए रखने हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी से निवेदन की है l सुश्री ममता नेताम ने कहा है कि गणेश भगवान का विसर्जन का समय अधिकतम रात्रि 8:00 बजे तक रखें l विसर्जन करने वाली समितियां को तेज आवाज में डीजे बजाते गाली गलौज करने से मना करें l कई बार देखने को आता है कि अन्य समिति के महिलाएं भी विसर्जन के लिए आते हैं l उन महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस होती है l प्रशासन की ओर से विसर्जन स्थल पर दो आरक्षक लगाई जाए ताकि किसी तरह का अप्रिय घटना ना हो l रात्रि में तालाब के चारों तरफ बिजली व्यवस्था न होने के कारण अंधेरा रहता है l विसर्जन का कार्यक्रम रहते तक बिजली व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3