नगर पालिका गार्डन, पुष्पा वाटिका को, शिवाजी पार्क, नाम करने की मांग

नगर पालिका गार्डन, पुष्पा वाटिका को, शिवाजी पार्क, नाम करने की मांग

नगर पालिका गार्डन, पुष्पा वाटिका को, शिवाजी पार्क, नाम करने की मांग

नगर पालिका गार्डन, पुष्पा वाटिका को, शिवाजी पार्क, नाम करने की मांग 


खरोरा: शिवसेना उद्धव बालासाहेब तिल्दा नेवरा शहर इकाई ने पुष्पा वाटिका गार्डन को शिवाजी पार्क के नाम से घोषित करने की मांग की बलौदाबाजार बाजार विधान सभा प्रभारी संतोष कुमार यदु ने चर्चा करते हुए बताया कि तिल्दा नेवरा नगर पालिका के बाजू मे स्थित पुष्पा वाटिका गार्डन मे शिवसैनिको ने त्रिशूल स्थापित कर खाली जगह को सुरक्षित किया गया जिसे अतिक्रमण करीयो ने बेजा कब्जा कर रहे थे कई शिवसैनिको ने संघर्ष कर उस जमीन को बचाया था जिसमे नगर पालिका परिषद ने उसे पुष्पा वाटिका के नाम से गार्डन बनाया था जिसे शिवसेना ने शिवाजी पार्क के नाम से घोषित करने की मांग करते आ रहे है 14 जुलाई 2021 से लेकर आज दिनांक 25/9/2023 तक लगातार नगर पालिका अधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपकर शांतिपूर्ण से मांग किया गया है 15 दिनो के भीतर मांग पुरा नही होने पर शिवसैनिको ने नगर पालिका का घेराव करने की चेतावनी दी वही मुख्य रूप से ज्ञापन सौंपने मे किसान सेना जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बजाज शक्ति केंद्र अध्यक्ष गोवर्धन यादव उपाध्यक्ष इंदल सिंह अमित सेतपाल समीर रोनाल्ड आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।



श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3