सेवा सरिता संस्थान ने मनाया अपनी छठवीं वर्षगांठ
दल्ली राजहरा के लिए सेवा सरिता समूह एक समाज सेवी संस्था है l जो की असहाय एवं वृद्ध जनों को प्रतिदिन हर मौसम में चाहे वह बारिश हो ठंड हो या गर्मी के मौसम हो एक समय का संध्या कालीन भोजन घर पहुंचा कर दिया जाता है l यह शुरुआत आज से 6 साल पहले समूह से जुड़े 6 व्यक्ति रीखीराम मोडघड़े ( मुन्ना ट्रेलर) राज किशोर सिंह जयप्रकाश संतोष देवांगन एवं संतोष शर्मा के द्वारा किया गया था l उन्होंने बताया कि हम लोगों ने फायर ब्रिगेड स्थित हनुमान मंदिर के पास हनुमान जयंती के अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए गए थे l वहां पर हम लोगों ने देखा कि निर्धन असहाय लोग कतार बध होकर प्रसाद ले रहे थे l हम लोगों के मन में विचार आया क्यों ना हम लोग भी अपनी बचत के कुछ पैसे लगाकर तथा जन सहयोग के माध्यम से कम से कम एक समय का भोजन की व्यवस्था इन लोगों के लिए करें l जिसकी शुरुआत हम लोगों ने 21 सितंबर 2017 से की l आय का साधन आम जनता के द्वारा दी गई धनराशि से होती है l कई बार लोगों के द्वारा राशन सामान भी दिया जाता है l उन लोगों ने बताया कि सप्ताह में एक दिन शिव मंदिर की समिति के द्वारा सोमवार को भोजन पका कर दिया जाता है एवं रविवार के दिन गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाती है l
दल्ली राजहरा के दानदाताओं के द्वारा खुशी के मौके पर भी सहयोग राशि या राशन सामान दिया जाता है l कई बार लोग अपने बच्चों की या अपना जन्मदिन शादी की सालगिरह या फिर अपने बिछड़े हुए प्रिय जनों की याद में भी सहयोग करते हैं l इनकी भोजन व्यवस्था की शुरुआत 12 व्यक्तियों महिला और पुरुषों को देकर की गई थी l जो वर्तमान में 52 महिलाएं और पुरुषों को खाना दिया जाता है जो की दल्ली राजहरा के विभिन्न क्षेत्रों में रहते हैं l खाना पहुंचाने का काम संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाता है l कोई कार्यकर्ता खाना बनाने का काम करता है तो कोई सामान लाने का तो किसी की जिम्मेदारी इन व्यक्तियों के घर पहुंचाने की होती है l सेवकों के द्वारा निस्वार्थ भाव से 6 वर्षों से काम किया जा रहा है l
उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास भी कोई जरूरतमंद व्यक्ति मिले जिनका आगे पीछे कोई ना हो तथा खाना बनाने में समस्या हो रहा हो l उनको संस्था के माध्यम से एक समय का खाना घर पहुंच कर दिया जाएगा या फिर आप संस्था को अपनी सहयोग करना चाहते हैं तो सेवा सरिता संस्थान 256 चौक दल्ली राजहरा में संपर्क कर सकते हैं l