तिल्दा नेवरा: लगातार यात्री ट्रेनों के हो रहे रद्द से आम जनता हलकान है वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने इस मसले पर भाजपा से सवाल खड़े किए हैं
लगातार देखने को मिल रहा है कि छत्तीसगढ़ से चलने वाली अधिकांश ट्रेनें रद्द कर दी जा रही है, त्योहारी सीजन में ट्रेनों को रद्द करने को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने सवाल उठाया है, उन्होंने भाजपा से सवाल किया है की त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, साथ ही कई ट्रेनों के रूट परिवर्तन किए गए हैं, जिसके चलते छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ऐसी ट्रेनें भी अब छत्तीसगढ़ नहीं आ रही है, उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में मुद्दा विहीन भाजपाई इस मसले पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री सहित भाजपा के आला नेताओं को अवगत कराते तो ज्यादा अच्छा रहता। साथ ही छतीसगद से रेल्वे को भारी आय हो रही है इसके बावजूद हमेशा रेल्वे द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है। वर्तमान में यात्री ट्रेनों को लगातार रद्द करना छत्तीसगढ़ की जनता के साथ बेमानी है।
उन्होंने कहा की त्यौहार के सीजन में छत्तीसगढ़ से चलने वाली सवारी ट्रेनों को रद्द किया गया है , और लगातार रद्द किया जा रहा है। लेकिन भाजपा के किसी भी संसद या किसी भी नेता के पास इसका कोई जवाब नहीं है, उन्होंने कहा लाखों, हजारों यात्री प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं, लेकिन आम नागरिकों,आम यात्रियों की ऐसी परेशानियों से भाजपा को कोई सरोकार नहीं है,
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सहित भाजपा के आला नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं ऐसे में भाजपा के सांसदों, नेताओं व राज्य के भाजपा नेताओं को इन सब चीजों से उन्हें अवगत करवाना चाहिए, लेकिन भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए कई हथकंडे अपना रही है, पर आम जनता की परेशानी भाजपाइयों को नहीं दिख रही। साथ ही उन्होंने कहा की यात्री ट्रेनों को रद्द कर मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है, जिस पर भी किसी तरह की आवाज भाजपाइयों के द्वारा नहीं उठाई जा रही है। यात्री ट्रेनें रद्द होने से आम जनता काफी परेशान हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता सब देख व समझ रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी।