व्यापम की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की पीएमओ से उच्चस्तरीय जांच की मांग

व्यापम की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की पीएमओ से उच्चस्तरीय जांच की मांग

व्यापम की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की पीएमओ से उच्चस्तरीय जांच की मांग

व्यापम की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की पीएमओ से उच्चस्तरीय जांच की मांग


दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र प्रेषित कर छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए व्यापमं में घोटाले की आशंका पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने शासकीय आई.टी.आई. प्रशिक्षण अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ व्यापम (व्यवसायिक परीक्षा मंडल) द्वारा मई 2023 माह में शासकीय आई.टी.आई. प्रशिक्षण अधिकारी के पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था|छत्तीसगढ़ के युवाओं ने फॉर्म भरे तथा 07जून से 21जून तक यह परीक्षा 23 ट्रेड के लिए संपन्न करवाई गई|जुलाई में 22 ट्रेड का परीक्षा परिणाम तथा 4 अगस्त 2023 को सिओपीए ट्रेड का परीक्षा परिणाम जारी किया गया |16 अगस्त को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए विभाग ने अपनी वेबसाइट पर 1 नया आदेश जारी कर दिया तथा 17 अगस्त को उस आदेश को हटा दिया। परन्तु 18 अगस्त (शुक्रवार ) को फिरसे उसी आदेश को वेबसाइट में जारी कर दिया गया |पुराने आदेश के तहत प्रतिभागियों के पास सम्बंधित क्षेत्र में शैक्षणिक अनुभव जरुरी था परन्तु परीक्षा लेने के बाद तथा रिजल्ट आने के बाद आईटीआई कि वेबसाइट में आदेश में 1 नया पॉइंट जोड़ दिया गया जो कि निम्न है :
शासकीय एवं निजी आई.टी.आई /इंजीनियरिंग कॉलेज / पॉलिटेक्निक कॉलेज के अतिरिक व्ही.टी.पी./अन्य संस्थानों द्वारा जरी अनुभव प्रमाण पत्रों को मान्य नहीं किया जावेगा |इस पॉइंट के अनुरूप जो प्रतिभागी मेरिट में आये है अब वे अपात्र होने की स्तिथि में आ गए हैं क्युकी अब केवल शासकीय एवं निजी आई.टी.आई /इंजीनियरिंग कॉलेज / पॉलिटेक्निक कॉलेज के अलावा किसी भी संस्था का अनुभव मान्य नहीं किया जा रहा है |गौरतलब है की परीक्षा एवं रिजल्ट के बाद पुराने विज्ञापन को संशोधित कर दिया गया है जो की नियमों के विरुद्ध है |पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि उच्च लेवल पर सभी अपात्र परीक्षार्थियों को जॉब देने के लिए ऐसा किया जा रहा है|परीक्षार्थी संयुक्त संचालक से मिल कर अपनी तकलीफ बता चुके है पर अब तक इसका निराकरण नहीं किया गया है तथा 19 अगस्त से अलग अलग जोन में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी शुरू हो चूका है जिसमे मेरिट में आये प्रतिभागियों को अपात्र या होल्ड कर दिया गया है |19 अगस्त को वेरिफिकेशन की तिथि दी गई और परीक्षार्थियों का ऑफर लैटर तक गलत भेजा गया |सिओपीए के परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में चयन का ऑफर लैटर तक भेज दिया गया |जब कुछ परीक्षार्थियों ने इस बारे में शिकायत की तो आईटीआई के पोर्टल को घंटों तक अंडरमेंटेनेंस में रख दिया गया तथा बाद में ऑफर लैटर सुधारा गया|व्यापम इतनी जल्दबाजी कर रहा है इस प्रक्रिया में कि रोज़ कोई नया आदेश और गलतियाँ हो रही है जिससे करीब 1 लाख प्रतिभागीयों पर मानसिक तथा आर्थिक दबाव कि स्थिति बनती जा रही है|इसलिए पूर्व एल्डरमैन ने प्रधानमंत्री कार्यालय से भर्ती में चल रही गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3