झीट में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सैकड़ों लोगों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
पाटन: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन कों 17 सितंबर से 2अक्टूबर तक भाजपाईयों ने सेवा पखवाड़ा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है!
ज्ञात हो झीट में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया! भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग सेवा पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर से 2अक्टुबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए पाटन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन में विशाल नि:शुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन मीडिल स्कूल ग्राम झीट में आयोजित किया गया जहां आसपास क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया!
सांसद श्री बघेल ने कहा "सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामयः" की कामना के साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम झिट में किया गया। स्वास्थ्य शिविर में हजारों नागरिकों ने शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सभी नागरिकों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी चिकित्सको, स्टाफ एवं भाजपा के ऊर्जावान साथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस शिविर में सेवा देने वाले डॉ शदर पाटनकर वरिष्ठ जनरल फिजिशियन डॉ राजीव चन्द्राकार वरिष्ठ फिजिशियन, डॉ आदर्श त्रिवेदी वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ दीपक वर्मा वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ एपी सांवत वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ श्रीमती सुगम वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ राकेश चौबे वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ दीप चटर्जी वरिष्ठ चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ एस एन दत्ता वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ, ने अपनी सेवाएं दी! शिविर में भाजपा सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक संतोष सोनी, स्वास्थ्य शिविर जिला प्रभारी अलका बाघमार व सह प्रभारी बानी सोनी विशेष रूप से सक्रिय रहे। शिविर के मंच से सांसद विजय बघेल ने ग्राम झीट के सरपंच श्री नारायण साहू जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया!
मोर माटी,मोर देश के लिया गया मिट्टी
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की भुमि ग्राम झीट से रानी अवंतीबाई की प्रतिमा के पास से मोर माटी मोर देश के लिए मिट्टी लिया गया! केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ClSF के सीएमओ डॉ इक़बाल के नेतृत्व में सी आईएसफ टीम के द्वारा मोर माटी मोर देश के लिए इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने विधानसभा प्रभारी मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, श्रीमती हर्षा चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग ,महामंत्री विनय चंद्राकर, कैलाश यादव, उत्तरा सोनवानी, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, राजेश चंद्राकर, फेरहा राम धीवर, प्रकाश चंद्राकर, अजय बघेल, भाजयुमो अध्यक्ष, मोहन साहू, राजू साहू,भागवत पटेल,रवि सिंगौर कुणाल शर्मा, गायत्री साहू अध्यक्ष महिला मोर्चा धर्मेंद्र कौशिक टीकाराम साहू, महेश वर्मा, शुभम शर्मा,रविकांत कौशिक, हितेश साहू, विवेक कौशिक, सहित उत्तर पाटन मंडल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।