ठेका श्रमिकों की आड़ ले कर नगर पालिका को बदनाम करने का प्रयास
दल्ली राजहरा युवा कांग्रेस नेता जसविंदर सिंह गिल ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत चल रहे लगातार विकास कार्य से विचलित हो कर कुछ भाजपाईयों द्वारा जनता को बरगलाया जा रहा है । रेलवे के द्वारा जारी किया गया टेंडर जो कि 8 माह पूर्व खत्म हो चुका है , उस टेंडर के अंतर्गत संचालित होने वाले सफाई कार्यों का टेंडर नगरीय निकाय को दिया गया है , जैसा कि रेलवे प्रबंधन द्वारा पूरे प्रदेश में दिया गया है। अब उन रेलवे के ठेकेदार के प्राइवेट ठेका कर्मियों को बरगला कर नगर पालिका में कार्य पर रखने को दबाव डाला जा रहा है ।
सच्चाई यह है कि शासन द्वारा निर्धारित कर्मियों की संख्या के द्वारा नगरीय निकायों में टेंडर के माध्यम से सफाई कार्य करवाया जाता है और इस टेंडर में शासन की आज्ञा के बाद ही किसी को कार्य मे रखा या निकाला जा सकता है। रेलवे ठेके में पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मियों को काम पर रखने की मांग रेलवे से करना ही सही होगा परन्तु कुछ तथाकथित बरसाती नेताओं के द्वारा नगर पालिका को बदनाम करने की मंशा से इस मामले में राजनीति करी जा रही है ।